- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सोनाली फोगाट के पति की 6 साल पहले संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, बिग बॉस में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस
सोनाली फोगाट के पति की 6 साल पहले संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, बिग बॉस में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस
मुंबई। हरियाणा की बीजेपी लीडर और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)का मंगलवार को निधन हो गया। वे 42 साल की थीं। सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें सोमवार देर रात हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि सोनाली टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। उनकी एक बेटी यशोधरा है और पति की 6 साल पहले ही रहस्यमय हालत में मौत हो चुकी है।
| Published : Aug 23 2022, 11:44 AM IST / Updated: Aug 23 2022, 03:07 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सोनाली फोगाट 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में बतौर कंटेस्टेंट गई थीं। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि दिसंबर, 2016 में उनके पति संजय की लाश रहस्यमय हालत में हिसार स्थित फार्महाउस में मिली थी।
सोनाली फोगाट ने बताया था कि मैं उनके गुजरने के बाद कई साल तक रोई हूं और इसका असर मेरी आंखों पर पड़ा था। इसके बाद मेरी सास ने मुझे राजनीति में आगे बढ़ने की सलाह दी। दरअसल, मेरे पति भी चाहते थे कि मैं राजनीति में आऊं।
सोनाली ने रोते हुए कहा था- उनके गुजरने के बाद मैं कई रात सो नहीं पाती थी। अब भी जब फार्महाउस जाती हूं तो खूब रोती हूं। मैं अब उनके हर सपने को पूरा करना चाहती हूं। मेरे पति की मौत के बाद मैंने भी कई मुश्किलों का सामना किया। हालांकि उनसे मैं और मजबूत हुई।
'बिग बॉस' में एंट्री से पहले सोनाली फोगाट ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब पति की मौत हुई, तब मैंने लोगों की असलियत और औरतों को लेकर उनका नजरिया जाना। अगर महिला अच्छी दिखती है और अकेली है, तो उसके बारे में गलत बातें बोली जाती हैं।
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वो इस चुनाव में हार गई थीं। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से ज्यादा वोट हासिल किए थे।
बता दें कि सोनाली फोगाट एक्ट्रेस भी थीं। वो वो दूरदर्शन पर शोज की एंकरिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा वो टिकटॉक स्टार भी थीं। सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा है।
सोनाली फोगाट ने टीवी सीरियल 'अम्मा' में नवाब शाह की पत्नी का रोल निभाया था। इसके अलावा वह हरियाणवी सॉन्ग 'बंदूक आली जाटणी' में भी नजर आ चुकी हैं। जून, 2020 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं।
दरअसल, सोनाली फोगाट ने बालसमंद में हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की काम न करने पर सरेआम पिटाई की थी। सचिव की शिकायत पर सोनाली के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। वहीं, एक बार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को उठा दिया गया तो सोनाली नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ चली गई थीं।
ये भी देखें :
बिग बॉस : पति को याद कर फूट-फूटकर रोई सोनाली फोगाट, 4 साल पहले संदिग्ध हालत में मृत मिले थे उनके पति