Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे 1 काम, देनी होगी ये जानकारी भी

Published : Sep 22, 2021, 07:39 AM ISTUpdated : Sep 22, 2021, 11:23 AM IST
Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे 1 काम, देनी होगी ये जानकारी भी

सार

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में जमानत मिल ही गई। उनके बेल ऑर्डर की कॉपी सामने आई है जिसके हिसाब से वे बिना कोर्ट के आदेश के देश छोड़कर नहीं जा सकते।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में जमानत मिल ही गई। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर कुंद्रा को जमानत दी। कुंद्रा जुलाई से जेल में बंद थे। अब उनके बेल ऑर्डर की कॉपी सामने आई है जिसके हिसाब से वे बिना कोर्ट के आदेश के देश छोड़कर नहीं जा सकते। इतना ही नहीं यदि वे अपना पता, मोबाइल नंबर बदलते हैं तो इसकी जानकारी भी उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच को देनी होगी। आपको बता दें कि कुंद्रा के बेल ऑर्डर में उनके लिए कई नियम है। इसमें कहा गया है कि आरोपी के केस के हिसाब से उनसे गलती से यह क्राइम हुआ है और उनका इसमें किसी प्रकार का एक्टिव रोल नहीं है। जांच पूरी हुई है और चार्जशीट फाइल की गई है। कुंद्रा मुंबई के ही रहने वाले हैं और वे पेशी पर मौजूद रहने को भी तैयार हैं।


साइबर एक्‍सपर्ट की रिपोर्ट का इंतजार
कोर्ट ने ये भी कहा है कि विआन इंडस्‍ट्रीज के सर्वर, लैपटॉप्‍स और मोबाइल इन्‍वेस्टिगेटिंग ऑफिसर की कस्‍टडी में ही रहेंगे क्योंकि किसी भी प्रकार के सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। फिलहाल साइबर एक्‍सपर्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने 19 जुलाई को पूछताछ के बाद कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज के अलावा इस केस में पुलिस ने कई और लोगों को भी अरेस्ट किया था। हालांकि, 1400 पेजों की चार्जशीट में एक भी ऐसा सबूत नहीं, जो ये बताता हो कि राज कुंद्रा कंटेंट अपलोड करते थे।


पत्नी शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पोस्ट
पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंद्रधनुष की फोटो के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा था- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और किसी से मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी। हालांकि, मामले की पूछताछ करने पुलिस उनके घर भी पहुंची थी। 

ये भी पढ़े- आर्थिक तंगी से जूझ रहा अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये एक्टर, इस उम्र में काम पाने खानी पड़ रही दर-दर की ठोकर

ये भी पढ़े- Khatron Ke Khiladi 11: फिनाले से पहले ही हुआ विनर का खुलासा, सबको पछाड़ क्या इस TV एक्टर ने जीती ट्रॉफी

ये भी पढ़े- आखिर करीना-करिश्मा में कौन था इस काम में तेज, पापा रणधीर कपूर ने किया खुलासा, सुनकर चौंक गई थी बेटियां

PREV

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे