Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

सुप्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा नहीं रहे। वह शास्त्रीय संगीत के पुरोधा तो थे ही, बॉलीवुड में भी हरिप्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर दिया गया उनका संगीत बेहद कर्णप्रिय है। लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने इतना बुरा दौर भी देखा था कि उनके पास खाने को भी कुछ नहीं बचा था।

rohan salodkar | Published : May 10, 2022 9:24 AM IST

मुंबई. 'सिलसिला', 'चांदनी, 'डर और 'लम्हे' जैसी सदाबहार फिल्मों में संगीत देने वाली शिव-हरि जोड़ी फेम पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर संगीतकारों में से एक थे। लेकिन क्या जानते हैं कि पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी जैसे अलंकरणों से सम्मानित पंडित शिवकुमार शर्मा ने वह दिन भी देखें हैं, जब  उनकी जेब में सिर्फ एक आना था और उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था। इस बात का खुलासा खुद शिवकुमार जी ने एक इंटरव्यू में किया था। 

18 की उम्र में दिया पहला संगीत

Latest Videos

पंडित शिवकुमार शर्मा तब महज 18 साल के थे, जब वे मुंबई में आयोजित हरिदास संगीत सम्मान में संतूर बजाने के लिए आए थे। उनका संगीत डायरेक्टर वी. शांताराम को इतना पसंद आया कि उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे' में संगीत देने का ऑफर दे दिया। शिवकुमार जी ने फिल्म के एक सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था। इसके बाद वी. शांताराम ने उन्हें दूसरी फिल्म 'तूफ़ान और दीया' ऑफर की, लेकिन उन्होंने पढ़ाई पूरी करने का हवाला दिया और ऑफर ठुकराकर जम्मू वापस लौट गए। 

जल्दी ही फिर लौट आए मुंबई

पंडित शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, उनके पिता उमा दत्त शर्मा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए जम्मू और श्रीनगर रेडियो में सरकारी नौकरी पर लगवाना चाहते थे। लेकिन खुद शिवकुमार कुछ और चाहते थे। इस बात पर बाप-बेटे में बहस हुई और शिवकुमार अपना संतूर और जेब में मात्र 500 रुपए लिए घर छोड़कर मुंबई आ गए। 

शिवकुमार ने बताया था, "मुंबई आकर मैंने काम तलाशना शुरू किया। ऐसे दिन भी आ गए कि मेरे जेब में मात्र एक आना बचा और मेरे पास खाने को कुछ नहीं था। मैंने दूसरों का साथ देने के लिए तबला बजाय। संतूर की निगेटिव आलोचना के कारण कॉन्सर्ट मिलना मुश्किल थे। निम्न स्तर के फिल्म असाइंमेंट ने मुझे वहां बनाए रकने में मदद की। 

'सिलसिला' से बनी शिव-हरि की जोड़ी

शिवकुमार जी के मुताबिक, बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया (Hariprasad Chaurasia) और वह यश चोपड़ा को जानते थे। उनके मुताबिक, 1981 में जब यश चोपड़ा ने उन्हें 'सिलसिला' ऑफर की तो वे खुद भी नहीं जानते थे कि इसका संगीत इस कदर हिट साबित होगा। बाद में उन्होंने यश जी के साथ 'फासले', 'विजय', 'चांदनी', 'लम्हे', 'साहिबान' और डर' में काम किया। 

1993 में फिल्मों से किनारा कर लिया

पंडित शिवकुमार शर्मा ने 1993 के बाद किसी के साथ कोई फिल्म नहीं की। इसकी वजह बताते हुए वह कहते हैं, "फिल्म का संगीत ज्यादातर मेकर्स की सोच और टेस्ट पर बनता है। आज के संगीत में पश्चिम का ज्यादा प्रभाव है, इसलिए शोर ज्यादा है। यही समस्या है। आज काम करने के लिए सही निर्देशक कहां हैं?"

और पढ़ें...

Pandit Shivkumar Sharma Death: टूट गई शिव-हरि की जोड़ी, दुनिया से चला गया संतूर का सुर, पीएम ने जताया शोक

गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

Prithviraj : मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, आंखों में आंसू लिए बोले- काश आज मेरी मां इस दुनिया में होती

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma