सार
जानेमाने संतूर वादक पं. शिवकुमार का शर्मा निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में संगीत दिया था।
मुंबई. दुनियाभर में अपने संतूर की तान से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले जानेमाने म्यूजिक कम्पोजर पं. शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।सामने आ रही खबरों की मानें तो वे पिछले 6 महीने से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर चल रहे थे। बता दें कि उन्होंने मंगलवार यानी 10 मई को अंतिम सांस ली। उन्होंने संतूर की मधुर तान से दुनियाभर में अपने ढेरों फैन्स बना लिए थे। उनकी संतूर की तान भारत से लेकर विदेशों तक में सुनाई दी। उन्होंने देश-विदेश के कई इंटरनेशन फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना योगदान दिया। बॉलीवुड की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने बांसुरी वादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर संगीत दिया था। उनके संगीत ने दर्शकों को दिल जीता। दोनों की जोड़ी शिव-हरि के नाम से फेमस थी। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया असर पड़ेगा। उन्होंने संतूर को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
सिलसिला से चांदनी जैसी फिल्मों में दिया था संगीत
आपको बता दें कि पं. शिवकुमार शर्मा और पं. हरिप्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने मिलकर ने कई फिल्मों में संगीत दिया। अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला में उनके संतूर की मधुर तान सुनी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने चांदनी, डर, फासले, लम्हे, परंपरा, साहिबां जैसी फिल्मों में संगीत दिया था। जम्मू से ताल्लुक रखने वाले पं. शर्मा ने सबसे पहले 1956 में आई वी शांताराम की फिल्म झनक झनक पायल बाजे में संगीत दिया था। उन्होंने अपना सोलो 1960 में रिकॉर्ड किया था। फिर उन्होंने पं. हरिप्रसाद चौरसिया के साथ अपनी जोड़ी बनाई और बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देकर इंडस्ट्री पर छा गए।
पं. शिवकुमार शर्मा की पर्सनल लाइफ
बात पं. शिवकुमार शर्मा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने मनोरमा से शादी की थी। उनके दो बेटे है। उनके बेटे राहुल ने मजह 13 साल की उम्र से क्लासिकल संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं राहुल पिता की तरह एक बेहतरीन संतूर वादक भी है। बाप-बेटे की जोड़ी ने कई बार साथ में भीपरफॉर्मेंस दी है। यतींद्र मिश्रा ने पं. शर्मा के निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- संगीत संसार के लिए बड़ा आघात ! पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से शुद्धतावादी वाद्य कला का एक युग समाप्त..मन बहुत खिन्न है, एक एक करके हमारे सारे मूर्धन्य जा रहे हैं, विनम्र श्रद्धांजलि, #PanditShivkumarSharma.
ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें
इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज
Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस
PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड