कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'

Published : Aug 23, 2022, 04:13 PM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 04:18 PM IST
कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'

सार

कपिल शर्मा जल्द ही एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आने वाले हैं। उनके इस नए शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे। कपिल शर्मा ने मंगलवार को अक्षय कुमार के साथ अपने नए सीजन के पहले एपिसोड की शूटिंग की। साथ ही अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। देखें तस्वीरें... 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  कपिल शर्मा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने अपने नए लुक में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'न्यू सीजन, न्यू लुक' इसके साथ ही कपिल ने यह जानकारी भी दी कि कपिल के इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिंग उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने की। बता दें कि कपिल के शो के इस सीजन में कॉमेडियन कृष्णा नजर नहीं आएंगे। वे कुछ एग्रीमेंट इश्यूज के चलते इस शो से अलग हो चुके हैं।

लुक शेयर होते ही बनने लगे मीम्स
वहीं दूसरी तरफ कपिल ने जैसे ही अपना यह नया लुक शेयर किया तो उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनने लगे। किसी ने कपिल के लुक पर कमेंट किया कि 'पैसा हो तो कोई क्या कुछ नहीं कर सकता।' वहीं किसी ने लिखा कि 'देख रहा है विनोद, कैसे बाल वापस आते हैं?' यहां देखें कुछ मजेदार मीम्स

अर्चना का बताया लकी चार्म
वहीं कपिल ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अपने लकी चार्म के साथ शूटिंग करते हुए हमेशा मजा आता है।' इसके जवाब में अर्चना ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा, 'शुक्रिया कपिल और तुम्हारा यह कनाडा रिटर्न लुक भी एक दम फायर है। उम्मीद है यह सीजन भी कमाल का रहेगा।'

पहले गेस्ट बने अक्षय कुमार
बता दें कि कपिल के शो के इस नए सीजन के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार नजर आएंगे। वे यहां अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनके को-स्टार चंद्रचूर सिंह, रकुल प्रीत और सरगुन मेहता भी नजर आए। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कपिल का यह शो कब से टेलीकास्ट होगा। 

यह भी पढ़ें...

रूमाल जितने ट्यूब टॉप में नजर आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, वायरल हुआ बोल्ड फोटोशूट

ड्रग्स केस के बाद आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की पहली तस्वीर, शाहरुख बोले- ' मुझे भी भेजो ये फोटोज'

बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच करीना कपूर की राह पर चलीं आलिया भट्ट, कहीं इस बयान से फ्लॉप न हो जाए ब्रह्मास्त्र

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा