सोनम कपूर के घर चोरी मामले में चौंकाने वाला खुलासा,नर्स आनंद आहूजा की दादी को नींद की गोली खिलाकर करती थी चोरी

सोनम कपूर (Sonam kapoor) की ससुराल से 2.41 करोड़ की ज्वेलरी और कैश चोरी मामले का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है जो पुलिस रिमांड पर हैं। 

Nitu Kumari | Published : Apr 15, 2022 2:55 PM IST

मुबंई. सोनम कपूर की ससुराल में हुए चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से करीब एक करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आनंद आहूजा के घर में काम करने वाली नर्स अपर्णा रूथ विल्सन जिसकी उम्र 31 साल है उसे गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके पति नरेश कुमार सागर और ज्वेलरी दुकान के मालिक देव वर्मा को पकड़ा है। तीनों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में नर्स अपर्णा ने बताया कि वो कैसे चोरी कर रही थी। 

अपर्णा ने बताया कि उसने उसने सीतापुर, इलाहाबाद में एक नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वो देहरादून के एक अस्पताल में नर्स की नौकरी की। साल 2015 में वो दिल्ली आ गई नौकरी की तलाश में। इसके बाद उसने पश्चिम विहार, वैशाली और कौशांबी के अस्पतालों में बतौर नर्स काम की। इसके बाद दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में उसकी नौकरी लग गई। साल 2017 में उनसे नरेश जो एमबीए होल्डर है उससे शादी की। 

Latest Videos

आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा की करती थी देखभाल

साल 2020 में आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा को अपोलो में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उनकी देखभाल प्रेमलता नाम की नर्स कर रही थी। आहूजा फैमिली को सरला आहूजा की देखभाल के लिए नर्स की जरूरत थी। अपर्णा इसके बाद सरला आहूजा की देखभाल के लिए जाने लगी।मार्च 2021 से वो आहूजा निवास में काम करने लगी।

अलमारी में गहने देख बदल गया मन

सरला आहूजा को अपर्णा पर पूरा विश्वास था। इसलिए एक दिन वो अलमारी से उसे गहने निकालकर देने को कहा। सोनम कपूर की दादी सास की मौजदूगी में जब उसने अलमारी खोला तो देखा कि उसमे बहुत सारे गहने और कैश पड़े हैं। उसके मन में चोर आ गया। शुरू में वो एक-एक करके गहने चुराकर ले जाती रही। 

पति भी चोरी में हो गया शामिल

जब उसके पति नरेश ने पूछा कि ये गहने कहां से आए तो उसने बताया कि मालकिन ने दिए हैं। लेकिन जब आए दिन चोरी करके गहने ले जाने लगी तो उसने अपने पति को सबकुछ बता दिया। इसके बाद उसका पति भी चोरी में शामिल हो गया। वो चोरी की ज्वेलरी को ज्वेलर के पास ले जाकर बेचने लगा।

सरला आहूजा को देती थी नींद की गोलियां

अपर्णा ने पुलिस को बताया कि कई बार वो सरला आहूजा को नींद की गोलियां खिलाकर गहने चुराती थी। उसके ऊपर चार लाख का कर्ज था। जिसकी वजह से वो चोरी करने लगी। बाद में वो लालच में आ गई। वह मार्च, 21 से चोरी करने लगी और अक्टूबर 2021 तक गहने चुराती रही। वो गहने बेचकर कर्ज भी उतार दिए। इसके बाद अपने माता-पिता का इलाज करवाया। फिर सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। 

एक करोड़ की ज्वेलरी बरामद की गई

वहीं, आरोपी ज्वेलर देव वर्मा के पास से एक करोड़ रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई है। जिसमें 100 डायमंड पीस, छह डायमंड चूडी, एक डायमंड ब्रेसलेट, सोने की छह चेन, दो टॉप्स, एक पीतक का सिक्का है। इसके अलावा वो कार भी बरामद की गई है जो चोरी के पैसे ले ली गई थी। पुलिस इस मामले में कई और ज्वेलर से पूछताछ कर रही है जिसके बाद आरोपी ने गहने बेचे हैं।  

और पढ़ें:

12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़ काम पर लौटीं भारती सिंह, फैंस देने लगे ये सलाह

रणबीर-आलिया को शादी में मिले दो स्पेशल गिफ्ट,इनकी चमक के आगे फीकी पड़ गई सबके तोहफे

शादी के बाद आलिया ने किया 'पापा'करण जौहर संग डांस,नीतू कपूर का ठुमका भी हो रहा वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया