बस इतने से पैसे खर्च कर तैयार हो जाएगा अक्षय कुमार जैसा बेडरूम, पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बताया तरीका

ट्विंकल ने मास्टर बेडरूम को बेहतरीन बदलने के तरीके के बारे में अपनी बातें शेयर की हैं। ये बदलाव बस 3,500 रुपए के बजट में किया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। ट्विंकल खन्ना ने अपनी DIY डिज़ाइन सीरीज़ Spacelift के लिए एक और मेकओवर वीडियो शेयर किया है। बालकनी और गेस्ट रूम को कैसे बदला जाए, इस पर टिप्स देने के बाद ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि किराए के घर में मास्टर बेडरूम को 'oasis of peace' में कैसे बदला जाए। एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने बेडरूम को साफ और शांत रखने केतरीके बताए हैं। वहीं बेडरूम में कैसे  खुश रह सकते हैं, इस पर उन्होंने विस्तार से जानाकरी दी है। 

 यूट्यूब चैनल पर शेयर किया वीडियो
ट्वीक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक नए वीडियो में, ट्विंकल ने मास्टर बेडरूम को बेहतरीन बदलने के तरीके के बारे में अपनी बातें शेयर की हैं। ये बदलाव बस 3,500 रुपए के बजट में किया जा सकता है। ट्विंकल ने यह कहते हुए वीडियो की शुरुआत की, " हम सभी के घर और खास तौर पर बेडरूम कॉलेज गोइंग गर्ल्स लड़कियों की तरह होते हैं, जो सभी के लिए एक बड़ा चैलेंज होते हैं । बंद दरवाजों के पीछे लॉन्ड्री का हैम्पर, यहां सूटकेस का ताजमहल ... और बिस्तर पे गीला तौलिया रहना तो, घर घर की बात है । 

Latest Videos

मास्टर बेडरूम को आरामदायक बनाने का तरीका
ट्विंकल ने बताया कि एक मास्टर बेडरूम को 'private sanctuary' में बदलने के लिए अच्छी क्वालिटी वाल गद्दा होना जरुरी है।  इसमें अपनी सुविधा और बेहतर नींद को ध्यान में रखते हुए निवेश करें। इसके पीछे हेडबोर्ड जरूर रखना चाहिए। इससे आपको बेड पर टिककर बैठने में बड़ी सुविधा होगी । इसे आप खुद बनवा सकते हैं। इस वीडियो में ये हैडबोर्ड बनाने का तरीका बताया गया है। इसमें ट्विंकल ने अपने लाइफ की स्ट्रगल को बताया है। उन्होंने बिस्तर के पास पानी से भरे जग को रखने की सलाह दी है। ट्विंकल ने इसके फायदे भी गिनाए हैं। वे कहती है कि रात में बार-बार पानी पीने से आपको टॉयलेट जान पड़ता है। । उन्होंने आगे कहा, "इस तरह, हमारी वॉक के 2,000 कदम भी पूरे हो जाते हैं जबकि अन्य लोग खर्राटे लेते हैं।"


अक्षय कुमार के घर को खुद सजाती हैं ट्विंकल 
ट्विंकल अपने YouTube चैनल की नई सीरीज़ स्पेसलिफ्ट  में दर्शकों को उनके घरों में मेकओवर के बारे में टिप्स और ट्वीक देती हैं। बेडरूम का मेकओवर इस सीरीज़ की तीसरी कड़ी थी। ट्विंकल अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती हैं जो इस बात को दिखाती हैं कि वह अपने और अक्षय कुमार के घर को कैसे सजाती हैं।

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना