बर्थडे पर तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंची Sridevi की बेटी, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं Janhvi Kapoor

Published : Mar 06, 2022, 07:20 PM ISTUpdated : Mar 06, 2022, 07:21 PM IST
बर्थडे पर तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंची Sridevi की बेटी, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं Janhvi Kapoor

सार

श्रीदेवी (Srideve) की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 25 साल की हो गई हैं। 6 मार्च, 1997 को मुंबई में पैदा हुईं जाह्नवी अपने जन्मदिन पर तिरुपति बालाजी पहुंचीं। जाह्नवी ने यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आईं।

मुंबई। श्रीदेवी (Srideve) की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 25 साल की हो गई हैं। 6 मार्च, 1997 को मुंबई में पैदा हुईं जाह्नवी अपने जन्मदिन पर तिरुपति बालाजी पहुंचीं। जाह्नवी ने यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आईं। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो लाइट ग्रीन रेशमी साड़ी में नजर आ रही हैं। 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः श्रीमन नारायण नमो नमः तिरुमल तिरुपति नमो नमः जय बालाजी नमो नमः। बता दें कि बर्थडे से एक दिन पहले एयरपोर्ट पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक फैन उनके लिए केक लेकर पहुंच गया था। इसके बाद जाह्नवी ने उसके साथ मिलकर केक काटा था। यह फैन पिछले साल भी जाह्नवी के बर्थडे पर केक लेकर आया था।

मां को बेहद मिस करती हैं जाह्नवी कपूर : 
जाह्नवी (Janhvi Kapoor) आज भी अपनी मां को बेहद मिस करती हैं। उनके फोन का वॉलपेपर भी श्रीदेवी का फोटो ही है। वहीं बीते महीने श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर भी उन्होंने अपनी मां के हाथ से लिखा खुद के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया था। वहीं जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे अपना चेन्नई वाला घर भी याद है। मॉम घर में अक्सर एआर रहमान के पुराने गाने बजाती थीं। वो पूरे घर को फूलों से सजाती थीं। जब पापा स्टडी में होते थे तो मॉम जाकर देखती थीं कि उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं। वे डैड के वजन को लेकर भी टेंशन में रहती थीं। 

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पास इस समय 'गुड लक जेरी', 'दोस्ताना 2' और 'तख्त', रणभूमि, मिस्टर एंड मिसेस माही जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।  

ये भी पढ़ें :
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात