फिर तहलका मचाएगी 'STREE', श्रद्धा कपूर ने किया 2018 की सबसे फायदेमंद फिल्म के पार्ट-2 का एलान

'स्त्री' के बाद श्रद्धा कपूर 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'साहो', 'छिछोरे', 'स्ट्रीट डांसर 3 D' और 'बागी 3' में दिखाई दे चुकी हैं, जिनमें से सिर्फ 'साहो' और 'छिछोरे' ही हिट रही हैं। बीते दो साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। इसलिए 'स्त्री 2' उनके लिए बेहद मायने रखती है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 29, 2022 11:21 AM IST / Updated: Oct 29 2022, 05:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2018 में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सबसे ज्यादा फायदे में रही बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री' (Stree) के सीक्वल का एलान हो गया है। रविवार को फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने फैन्स के साथ अपनी फिल्म से जुड़ी डिटेल साझा की। दरअसल, श्रद्धा का वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) के गाने 'ठुमकेश्वरी' (Thumkeshwari) में 20 सेकंड का कैमियो है। रविवार को जब यह गाना लॉन्च किया गया, तब श्रद्धा ने लगे हाथ अपनी मच अवैटेड फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) जानकारी भी फैन्स को दे दी।

श्रद्धा ने शेयर किया बिहाइंड द सीन वीडियो

Latest Videos

श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो कि 'ठुमकेश्वरी' का बिहाइंड द सीन वीडियो है। वीडियो में श्रद्धा कह रही हैं, "अंदाजा लगाओ कौन वापस आ गया। यह तो बस छोटी सी झलक है कि मैं वापस आ रही हूं। स्त्री लौट आई है।" श्रद्धा ने गाने की मेकिंग दिखाते हुए आगे कहा है, "सुपर वाइब। सेट पर लौटकर काफी अच्छा लग रहा है।  यह मेरे लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि हम बाहुत जल्दी 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।" हालांकि, फिल्म पर्दे पर कब आएगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

'स्त्री' और 'भेड़िया' निर्माता-निर्देशक एक ही 

'भेड़िया' के निर्माता-निर्देशक वही हैं, जिन्होंने स्त्री का निर्माण किया था। जी हां, दिनेश विजान ने ही 'भेड़िया' की तरह 'स्त्री' को भी अपने 'मेडॉक फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। वहीं, दोनों फिल्मों के डायरेक्टर भी अमर कौशिक ही हैं। बात श्रद्धा की करें तो वे 'स्त्री' में लीड रोल में दिखाई दी थीं, जबकि 'भेड़िया' में उनका सिर्फ 20 सेकंड का कैमियो है। 

2018 की सबसे फायदेमंद फिल्म

'स्त्री' हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 2018 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने लगभग 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इसका निर्माण तकरीबन 20 करोड़ रुपए में हुआ था। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का प्रॉफिट करीब 548 प्रतिशत से ज्यादा था, जो कि 2018 में किसी भी फिल्म का सबसे ज्यादा प्रॉफिट था। फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की बात करें तो श्रद्धा कपूर के अलावा इसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, फ्लोरा सैनी और विजय राज की भी अहम भूमिका थी।

और पढ़ें...

जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है

'4 छोटी फिल्मों ने कमा लिए 800 करोड़, क्या आप अंधे-बहरे हैं', बॉलीवुड पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

'कांतारा' ने तोड़ा 'KGF' की कमाई का रिकॉर्ड, Box Office पर 1462% से ज्यादा के फायदे में पहुंची

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट? डिलीवरी डेट ने किया इस बात का पुख्ता इशारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन