jacqueline fernandez-नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली, इन 2 एक्ट्रेस का नाम भी आया सामने

Published : Dec 17, 2021, 07:43 PM IST
jacqueline fernandez-नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली,  इन 2 एक्ट्रेस का नाम भी आया सामने

सार

 जैकलीन से ईडी ने 11 सवाल पूछे। जिसमें महंगे गिफ्ट को लेकर भी सवाल थे। एक्ट्रेस ने स्‍वीकार किया है कि सुकेश ने उसे एक विदेशी घोड़ा, तीन डिजाइनर बैग, कुछ कपड़े दिए। वहीं नोरा ने पर्सनल गिफ्ट मिलने बात से इंकार कर दिया है। 

मुंबई. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस ठग का पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड तक तार जुड़े हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस केस में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से सुकेश को सामने बैठाकर पूछताछ हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अदाकाराओं ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली हैं। 

मीडिया में आई खबर की मानें तो जैकलीन से ईडी ने 11 सवाल पूछे। जिसमें महंगे गिफ्ट को लेकर भी सवाल थे। एक्ट्रेस ने स्‍वीकार किया है कि सुकेश ने उसे एक विदेशी घोड़ा, तीन डिजाइनर बैग, कुछ कपड़े दिए। इसके अलावा लुईस मिटाउन के शूज, दो डायमंड रिंग, मल्टीस्टोन ईयररिंग, दो हरमेस ब्रेसलेट गिफ्ट किए थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। इसके अलावा जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उसे एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी। जिसे बाद में वापस कर दी थी। 

नोरा फतेही ने माना इवेंट के दौरान मिले थे गिफ्ट 

ई़डी ने नोरा फतेही को भी सुकेश के सामने बैठकर पूछताछ की। नोरा ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात से इंकार किया। सुकेश ने कहा कि उसने नोरा को  बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने की। नोरा ने महंगे गिफ्ट की बात से भी इंकार किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो व्हाट्सएप  पर सुकेश से बात की थी। इस दौरान सुकेश ने अपना नाम शेखर बताया था। 21 दिसंबर को इवेंट के दौरान बात की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने माना कि एक इवेंट के दौरान गुच्ची बैग और iphone 12 सबके सामने अपनी कंपनी के बिहाफ पर गिफ्ट मिला था। 

श्रद्धा कपूर की एनसीबी केस में सुकेश ने की थी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी की पूछताछ में सुकेश चंद्रशेखर ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) से संबंध होने की बात कबूली हैं। उसने बताया कि श्रद्धा को 2015 से जानता हैं। उन्होंने एनसीबी की केस में एक्ट्रेस की मदद भी की थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के दौरान श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया था। एनसीबी ने अदाकारा को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। अब सुकेश के साथ कनेक्शन सामने आने के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी और हरमन बावेजा का भी नाम आया सामने 

सुकेश ने ईडी के सामने शिल्पा शेट्टी और एक्टर हरमन बावेजा का भी नाम लिया। ठग ने बताया कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे राजकुंद्रा के लीगल केस को लेकर शिल्पा शेट्टी से संपर्क किया था। उसने आगे कहा कि शिल्पा शेट्टी उनकी अच्छी दोस्त हैं। इसके साथ ही उसने बताया कि हरमन बावेजा उनके पुराने दोस्त हैं।वो हरमन की अगली फिल्म कैप्टन को को-प्रोड्यूस करने वाला था।  कैप्टन मूवी में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। 

जैकलीन को सुकेश ने बताया अपनी प्रेमिका 

सुकेश के बयान के बाद अब ईडी की रडार पर शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा आ गए हैं। इससे पहले जैकलीन फर्नाडिज और नोरा फतेही से पूछताछ हो रही है। सुकेश जहां जैकलीन को अपनी गर्लफ्रेंड बताया है और महंगे गिफ्ट देने की बात कही है वही एक्ट्रेस ने इसे गलत करार दिया है।

और पढ़ें:

श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी भी जुड़ा है ठग सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन, पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा

Priyanka Chopra ने ब्लैक नेट वाली ड्रेस पहन ढाया कहर, फैंस बोले- आप अपने लुक से हमें मार डालोगे

'DECOUPLED' में माधवन और सुरवीन चावला का दिखा जबरदस्त केमिस्ट्री, पति-पत्नी के रिश्ते की छिपी सच्चाई है सीरीज

Hina Khan ने ट्रेडिशनल लुक में मोहा फैंस का मन, बालों में गुलाब लगाए हरे सूट में एक्ट्रेस दिखीं गजब की खूबसूरत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?