सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार काफी अच्छे दोस्त हैं और जब-जब यह जोड़ी पर्दे पर आई है, इसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। खासकर कॉमेडी फिल्मों में इनकी जुगलबंदी देखते ही बनती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लगातार इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि उन्हें अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से रिप्लेस कर दिया गया है। अब अक्षय कुमार के खास दोस्त और 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में उनके को-एक्टर रहे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो अचानक हुए इस घटनाक्रम से वे खुद हैरान हैं। हालांकि, उन्होंने अक्षय के फैन्स को एक उम्मीद दी है। उनका कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो वे अक्षय कुमार और परेश रावल (Paresh Rawal) 'हेरा फेरी 3' में फिर से साथ आ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अक्षय कुमार को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
कार्तिक से अलग किरदार के लिए चल रही बात
इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) के प्रमोशन में व्यस्त सुनील शेट्टी से बॉलीवुड हंगामा की बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या 'हेरा फेरी 3' के लिए ओरिजिनल स्टारकास्ट की वापसी की कोई संभावना है? तो उन्होंने कहा, "अगर ऐसा होता है तो यह सबसे अच्छी बात होगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक (आर्यन) ने अक्षय (कुमार) को रिप्लेस कर दिया है। देखिए अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं किया जा सकता। मेकर्स की कार्तिक से एकदम अलग किरदार के लिए बात चल रही है। इसलिए किसी तरह की बहस की गुंजाइश ही नहीं है।"
अक्षय के बगैर अलग होगा फिल्म का अनुभव
सुनील शेट्टी ने इस दौरान यह भी माना कि अक्षय कुमार के बगैर 'हेरा फेरी' का अनुभव अलग होगा। उन्होंने कहा, "वह खालीपन हमेशा रहेगा। क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी।मुझे पता नहीं है, क्योंकि मैं 'धारावी बैंक' में व्यस्त था। मेरे पास इतना समय नहीं है कि बैठकर इन सब पर काम कर सकूं। 19 नवम्बर के बाद मैं बैठकर समझूंगा, अक्की (अक्षय) और अन्य लोगों से बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हुआ?"
प्रोड्यूसर को लेकर कहा- वह गरीब आदमी है
सुनील शेट्टी न इस दौरान 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, " फिरोज नाडियाडवाला गरीब आदमी है। उसकी 14 साल से एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। मेरा पुराना दोस्त है। फिंगर क्रॉस्ड, मैं दुआ करता हूं कि सबका भला हो।"
2000 में आई थी 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2000 और दूसरी फिल्म 'फिर हेरा फेरी' 2006 में रिलीज हुई थी। दोनों पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने सबका खूब मनोरंजन किया था। अब देखना यह है कि कार्तिक आर्यन के साथ आ रहा फिल्म का तीसरा पार्ट क्या कमाल दिखाता है।
और पढ़ें...
FLOP अक्षय कुमार ने शेयर की नई फिल्म की डिटेल, भड़के फैन्स बोले- कुछ भी मूवी लेकर आते हो
रजनीकांत ने फिर की 350 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'कांतारा' की तारीफ़, एक्टर को दिया कीमती तोहफा
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
अमिताभ बच्चन ने इस एक वजह से की थी जया बच्चन से शादी, खुद कर दिया खुलासा