हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड बंद कराने सुनील शेट्टी ने UP CM से मांगी हेल्प

अक्षय कुमार के बाद सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को बंद करने मदद की मांग की। उनके साथ सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों मुंबई में है। बुधवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनसे मुलाकात की थी, वहीं, हाल ही में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff) और सुभाष घई (Subhash Ghai) सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अन्य सेलेब्स से भी भेंट की। इस मुलाकात के दौरान सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के बारे में बात की। उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को खत्म करने के लिए यूपी के सीएम से मदद मांगी। सुनील ने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रचार होने बहुत जरूरी है कि बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहा है। इंडस्ट्री में हर कोई दिनभर ड्रग्स नहीं लेता है। उन्होंने सीएम से कहा कि वह पीएम मोदी के भी कहें कि बायकॉट बंद करा दें।


आपके कहने से रूक सकता है बायकॉट बॉलीवुड - सुनील शेट्टी
सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा- जो हैशटैग चल रहा है बायकॉट बॉलीवुड का वो आपके कहने से रूक भी सकता है। उन्होंने कहा- एक गंदी मछली तो हर जगह है, लेकिन सिर्फ उसके कारण आप पूरी इंडस्ट्री को गंदा नहीं कह सकते। आज लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है, लेकिन हमने यहां कितनी अच्छी फिल्में बनाई हैं। मैं भी ऐसी ही एक फिल्म का हिस्सा था, जब मैंने बॉर्डर की थी। मैं कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं। हमें एक साथ आना होगा और इस दिशा में काम करना होगा कि हम बायकॉट बॉलीवुड हैशटैग से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। हमें यह पता लगाना होगा कि हम इस ट्रेंड को कैसे रोक सकते हैं।

Latest Videos


- उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगे कलंक और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड विरोधी चीजों के बारे में बात की। उन्होंने कहा- आज, अगर मैं सुनील शेट्टी हूं, तो यह यूपी और वहां के फैन्स की वजह से है। बहुत महत्वपूर्ण है कि यह कलंक जो हम पर लगा हुआ है वह दूर हो। उन्होंने कहा कियह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस तरह का कलंक इंडस्ट्री पर लगा हुआ है, जबकि यहां 99 प्रतिशत लोग ऐसे नहीं हैं। हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, हम गलत काम नहीं करते। हम अच्छे काम से जुड़े हैं।


- सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि बॉलीवुड फिल्मों और संगीत ने भारत को पूरी दुनिया से जोड़ा है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अनुरोध किया क्योंकि इससे बहुत फायदा हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह

सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी

PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड

BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा

गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh