सनी देओल की गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर होगी रणबीर कपूर की एनिमल से टक्कर, आपस में भिड़ेंगे ये 2 भाई

सनी देओल अपनी फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। अनिल शर्मा की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर की एनिमल भी इसी दिन रिलीज हो रही है। मतलब यह कि दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीब 22 साल बाद सनी देओल ( Sunny Deol) की इतिहास रचने वाली फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) का पार्ट 2 यानी गदर 2 (Gadar 2) रिलीज हो रहा है। ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन इसमें एक बहुत बड़ा पेंच सामने आया है। दरअसल, इसी दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल ( Animal) भी रिलीज हो रही है। मतलब यह कि बॉक्स ऑफिस पर सनी और रणबीर की टक्कर देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं एनिमल में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी लोड रोल में है, तो दोनों भाई के बीच भी क्लैश देखने को मिलेगा।


गदर 2 से तारा सिंह की वापसी
22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 के साथ अपने तारा सिंह को वापस ला रहे हैं। फिल्म अपनी शूटिंग के आखिरी चरण में है और मेकर्स ने वादा किया है कि सीक्वल पहले पार्ट से भी ज्यादा हाईप लिया हुआ होगा। पिछले कुछ महीनों से गदर 2 की रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर्स जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और सनी देओल के साथ बातचीत कर गदर की रिलीज डेट तय की है। सूत्र ने बताया कि गदर 2 फिल्म इसी साल 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल फिल्म की एडिटिंग का काम चल रहा है और जल्द ही रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बता दें कि फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है। अमीषा पहले पार्ट भी थी।

Latest Videos


रणबीर कपूर भी रहे एनिमल के साथ
दिलचस्प बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके एक और फिल्म की घोषणा की गई है और वह है संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल की, जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और बॉबी देओल यानी भाई-भाई के बीच मुकाबला होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही डिफरेंट जोन की फिल्में है और दोनों की ही कहानी ऑडियंस को अट्रैक्ट करेंगी। दोनों फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाया गया है। 

 

ये भी पढ़ें
गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी

2023: SRK-दीपिका से कार्तिक-कियारा तक, फिर साथ दिखेंगी 7 HIT जोड़ियां, 2 ने दी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर

शाहरुख खान की Pathaan में अब नहीं दिखेंगे ये 8 सीन, दीपिका पादुकोण के विवादित गाने पर भी लगे कट

एमएस धोनी सहित इन 7 का किया लाइमलाइट में आने के लिए दीपिका पादुकोण ने इस्तेमाल, 4 अब गुमनाम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा