
मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) का गाना 'मधुबन' (Madhuban) हाल ही में रिलीज हुआ। हालांकि, इस गाने के रिलीज होते ही बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर लोग इसका विरोध करने लगे। सनी लियोनी (Sunny Leone) के इस गाने के लिरिक्स से लोग बेहद नाराज हैं और उनका आरोप है कि इस गाने के बोल में ऐसे कई आपत्तिजनक शब्द हैं, जिनसे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं। बता दें कि गाना रिलीज होने के बाद सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए फैंस से पूछा- क्या अपने मधुबन गाना देखा? सनी लियोनी के इस ट्वीट पर लोग भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सनी लियोनी के गाने पर भड़के यूजर :
सनी लियोनी (Sunny Leone) के गाने को देखकर एक यूजर ने लिखा- सनी लियोनी तुम्हें शर्म आनी चाहिए। वहीं एक और शख्स ने लिखा- राधिका डांसर नहीं भक्त थी। मधुबन एक शांति की जगह है। मधुबन में राधा ऐसे डांस नहीं करती। वाहियात लिरिक्स। एक और शख्स ने कहा- एक बार फिर बेहूदा गाने और डांस के जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। शर्म करो सनी लियोनी। एक शख्स ने लिखा- एक नंबर की वाहियात परफॉर्मेंस। इस सबको बेचने के बजाय भगवान कृष्ण और राधा की पूजा करना सीखो। एक भड़के हुए शख्स ने लिखा- इन लोगों ने हिंदू धर्म का मजाक बनाके रख दिया है। कई यूजर्स ने तो इस गाने को बैन करने की मांग की है।
इस सिंगर ने गाया मधुबन सॉन्ग :
बता दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) के इस गाने को 'चिट्टियां कलाइयां' सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने गाया है। इससे पहले कनिका कपूर ने सनी लियोनी के लिए ही बेबी डॉल गाना भी गाया था। बीते हफ्ते सनी लियोनी और कनिका कपूर अपने इस गाने को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में भी पहुंची थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म अनामिका और एक अन्य फिल्म पत्ता में नजर आने वाली हैं। सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी निशा कौर को उन्होंने गोद लिया है, जबकि दो बेटे नोह और अशेर सरोगेसी से हुए हैं।
यहां देखें पूरा गाना :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।