Sunny Leone ने नहीं थामा गोद ली बेटी का हाथ तो लोगों ने सुनाई खरी खोटी, फिर पति ने ऐसे किया एक्ट्रेस का बचाव

सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर बच्चों और पति के साथ नजर आती हैं। बड़ी बेटी निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) को सनी लियोनी ने गोद लिया है, जबकि दो बेटे नोह और अशेर सरोगेसी से हुए हैं। हाल ही में सनी लियोनी तीनों बच्चों के साथ मुंबई की सड़क पर घूमती नजर आईं। लेकिन सनी लियोनी का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर बच्चों और पति के साथ नजर आती हैं। बड़ी बेटी निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) को सनी लियोनी ने गोद लिया है, जबकि दो बेटे नोह और अशेर सरोगेसी से हुए हैं। हाल ही में सनी लियोनी तीनों बच्चों के साथ मुंबई की सड़क पर घूमती नजर आईं। लेकिन सनी लियोनी का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स का आरोप है कि सनी लियोनी अक्सर अपने दोनों बेटों का हाथ पकड़े रहती है, जबकि गोद ली बेटी को अकेला छोड़ देती हैं। इतना ही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो ये तक कह दिया कि सनी लियोनी ने सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए बेटी को गोद लिया है। 

पत्नी को ट्रोल किए जाने पर सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने उनका बचाव किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डेनियल ने कहा- ये फिजूल की बातें हैं। मेरे बेटे अभी तीन साल के हैं और वो सड़कों पर इधर-उधर भागने लगते हैं, इसलिए उन्हें पकड़ना पड़ता है, जबकि बेटी निशा अब 6 साल की हो गई है और वो ठीक से चीजों को समझती है और यहां-वहां नहीं भागती। डेनियल ने कहा- निशा हमारे घर की राजकुमारी है। लोग अगर इस तरह की बातें करते हैं तो ये वाकई बकवास के अलावा कुछ नहीं है।

Latest Videos

सनी (Sunny Leone) ने 30 सितंबर, 2016 को CARA के वेब पोर्टल के जरिए बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के लगभग 9 महीनों बाद 21 जून 2017 को उन्हें इस बच्ची के बारे में बताया गया। जिसे उन्होंने अडॉप्ट कर लिया। कम ही लोग जानते हैं कि सनी लियोनी ने जिस बच्ची निशा को अडॉप्ट किया था, उसे पहले 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। इन पेरेंट्स ने बच्ची को न अपनाने की वजह उसका काला रंग बताया गया था। निशा को गोद लेने के बाद सनी लियोनी 4 मार्च, 2018 को जुड़वां बच्चों नोह और अशेर की मां बनीं। ये दोनों सरोगेसी से पैदा हुए। 

सनी लियोनी ने 2011 में की डेनियल से शादी : 
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने स्ट्रगलिंग डेज में जर्मन बेकरी और एक टैक्स फर्म में भी काम किया है। बाद में सनी के एक डांसर फ्रेंड ने 2003 में उनकी मुलाकात पॉपुलर एडल्ट मैगजीन 'पेंटहाउस' के फोटोग्राफर से कराई। इसके बाद सनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करनजीत कौर से सनी लियोनी बन गईं। सनी ने 'पेंटहाउस' के अलावा कुछ और एडल्ट मैग्जीन जैसे 'Cheri' और 'Mystique' में काम किया। सनी ने Vivid Footwear collection के साथ ही कुछ और ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग की। पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने 2011 में ब्वॉयफ्रेंड डेनियल वेबर से शादी की।

ये भी पढ़ें :
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा