आखिर कौन है वो एक्स गर्लफ्रेंड, जिसके फ्लैट की किश्त भरी जा रही थी सुशांत सिंह के खाते से

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच चल रही है। उनकी मौत के मामले में ईडी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इस बीच एक बड़े खुलासे का भी दावा किया जा रहा है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के खाते से उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त भी भरी जा रही थी। खास बात यह है कि वह एक्स-गर्लफ्रेंड अब भी उस फ्लैट में रह रही है। हालांकि, यह एक्स-गर्लफ्रेंड कौन है? इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की गर्लफ्रेंड्स पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च 50 हजार रुपए से ऊपर था। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दिन-ब-दिन कई नए खुलासे हो रहे हैं। उनके सुसाइड मामले की जांच चल रही है। उनकी मौत के मामले में ईडी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इस बीच एक बड़े खुलासे का भी दावा किया जा रहा है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के खाते से उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त भी भरी जा रही थी। खास बात यह है कि वह एक्स-गर्लफ्रेंड अब भी उस फ्लैट में रह रही है। हालांकि, यह एक्स-गर्लफ्रेंड कौन है? इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की गर्लफ्रेंड्स पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च 50 हजार रुपए से ऊपर था। 

Latest Videos

12 महीने में हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहा था। 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ...

बहन के नाम दो फिक्स डिपोजिट
सुशांत ने अपनी बहन रानी के लिए दो फिक्स डिपोजिट किए थे। दोनों की कुल राशि 4.5 (2.5+2 ) करोड़ रुपए थी। लेकिन दो दिन बाद ही दोनों एफडी से 2.5 (1.5+ 1) करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई थी। 26 नवंबर 2019 को ये दोनों फिक्स डिपोजिट किए गए थे और 28 नवंबर को इन्हें तोड़कर नए फिक्स डिपोजिट एक-एक करोड़ के कर दिए गए थे। सुशांत की फैमिली का आरोप है कि दोनों सीए के खातों में 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांसफर और फिक्स डिपोजिट से 2.5 करोड़ की कटौती रिया चक्रवर्ती के इशारे पर की गई है।

पिता ने लगाया आरोप
सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्हें सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है। ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है।

Sushant Singh Rajput Family Releases A 9 Page Letter Statement ...

होगा फैसला
रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है। सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे। कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच सीबीआई या मुंबई पुलिस में से कौन करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश