
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन इन दिनों अपने से 11 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। भले ही दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की हो पर दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए भी नजर आते हैं। इन दिनों यह कपल फ्रांस वैकेशन पर हैं जहां से हाल ही में दोनों ने कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।
जैज क्लब में चिल करने पहुंचे
दोनों ने हाल ही में अपने फ्रांस वैकेशन से सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में दोनों एक जैज क्लब में एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सबा ने लिखा, 'Where the jazz cats at??' बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ऋतिक और सबा दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
सुजैन ने किया कमेंट तो यूजर्स ने दी नसीहत
खास बात यह है कि दोनों कि इस तस्वीर पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने कमेंट भी किया है। सुजैन ने लिखा, 'सो क्यूट'। सुजैन के इस कमेंट पर कई लोगों ने उन्हें नसीहत दे डाली। एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप पागल हो ? दोनों एक दूसरे के साथ एक दम पथैटिक लग रहे हैं। प्लीज इस तरह की बकवास को बढ़ावा मत दीजिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या आप अपने बच्चों को यही सिखाना चाहते हैं? इस तरह की हरकतों को प्रमोट मत करिए।'
यूजर्स बोले ऋतिक को कंगना से ज्यादा स्टॉक करती हैं सुजैन
इस पोस्ट पर जहां फैंस ऋतिक और सबा को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं सुजैन को उन्होंने ऋतिक की मदद से लाइमलाइट पाने वाला बताया है। एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि सुजैन, ऋतिक को कंगना से ज्यादा स्टॉक करती हैं। इस पोस्ट पर ऋतिक की कजिन पशमीना रोशन ने भी कमेट करते हुए लिखा, 'Jaazatastic'। वैसे आपको बता दें कि सुजैन इन दिनों एक्टर अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं और कुछ ही वक्त पहले ऋतिक, सबा, सुजैन और अरसलान गोवा ट्रिप पर साथ नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करेंगे।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।