Swara Bhaskar ने Mamata Banerjee के सामने उठाई आवाज, कहा- प्रसाद की तरह बांटा जा रहा देशद्रोह

Published : Dec 02, 2021, 12:23 PM IST
Swara Bhaskar ने Mamata Banerjee के सामने उठाई आवाज, कहा- प्रसाद की तरह बांटा जा रहा देशद्रोह

सार

स्वरा भास्कर ने यूएपीए को लेकर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना तक नहीं करना चाहते।

मुंबई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को मुंबई में एक प्रोग्राम में पहुंची थी। यहां उन्होंने डिफरेंट फील्ड से जुड़े कुछ सेलेब्स से मुलाकात की। इस दौरान वे स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) से भी मिली। इस मुलाकात के दौरान स्वरा भास्कर ने यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Amendment Act) को लेकर अपना गुस्सा निकाला। इवेंट में उन्होंने कहा कि एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते। स्वरा ने कहा कि कहानी कहने में आज कलाकारों को काफी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे कई लोग है जिन्होंने प्रतिरोध को जिंदा रखने के लिए खुद का करियर और रोजी-रोटी तक को दांव पर लगा दिया। आपको बता दें कि ये इवेंट नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित किया गया था। 


स्वरा भास्कर ने लगाए आरोप
स्वरा भास्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- आमन को एक गैर जिम्मेदाराना भीड़ का सामना करना पड़ रहा है, जिसका इस्तेमाल सत्तारूढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं, इवेंट में ममता बैनर्जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के लिए यूएपीए सही नहीं है। इसका सही तरीके से उपयोग नहीं हो रहा है। उनका मानना है कि किसी भी कनून का इस्तेमाल गलत तरीके से नहीं होना चाहिए। इवेंट में ममता ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मोदी डरे हुए हैं और इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई। वहीं, इसी डर के चलते ही केंद्र ने कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया।


सोशल मीडिया पर एक्टिव स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। स्वरा इस बात के लिए पॉपुलर है कि वे हर सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहती है। वैसे, स्वरा 2018 के बीद किसी भी फिल्म में नजर आई। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे शीर कोरमा और जहां चार यार में नजर आएंगी। हाल ही में खबर आई थी कि वे जल्द ही मां बनने वाली है। वे एक बच्चा गोद लेने वाली है और इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। 

 

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?