
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं मुंब्रा पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को समन भेजा है। वहीं नुपूर शर्मा अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। वहीं, इस मामले में स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने नुपूर शर्मा के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है।
अदाकारा ने ऋचा चड्ढा ने नूपुर शर्मा के माफी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,'अपने कहे हुए शब्दों को वापस लेना माफी नहीं है। अगर दबाव में आकर बोला हैं तो भी यह माफी नहीं मानी जाएगी हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी। अपने हीरो का सम्मान करो ठीक है?'अदाकारा ने इस के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक लड़की तख्ती लिए खड़ी है और उसपर लिखा है,'अब्बा जो थे वालिद इनके,माफी मांगा करते थे।'
स्वरा भास्कर ने भी साधा निशाना
वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,'आप अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का जश्न मना रहे होंगे, आपके अंदर भरी नफरत भारत में दंगा भड़काने के काम आई।' अदाकारा ने इस ट्वीट को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को टैग किया।
ट्रोलर्स ने लिया स्वरा को निशाने पर
हालांकि दोनों अदाकारा के ट्वीट को देखकर कई लोग भड़क गए। वो स्वरा और ऋचा चड्ढा को हमेशा की तरह ट्रोल करने लगे। वहीं, कुछ लोग इनके समर्थन में भी आ गए। एक यूज ने लिखा,'सच्चाई वो है जिसे आप पचा नहीं सकतीं। कृपया किताबें पढ़ें.. और मौलानाओं के यही कहते हुए वीडियो भी देखें।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा,'‘भोली पंजाबन ऑन फायर।’
नूपुर शर्मा पर मामला दर्ज
बता दें कि नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था। इसके बाद से घमासान मचा हुआ है। अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है। कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं। वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे। बीजेपी ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है।
और पढ़ें:
फिरोज खान के कहने पर इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने पहनी थी बिकिनी, बेटी के ससुर संग दी थीं रोमांटिक सीन
पापा जितेंद्र की हीरोइन पर इस कारण हमला कर देती थी एकता कपूर, खुद किया था हैरान करने वाला खुलासा
रानी चटर्जी ढलती उम्र में और भी ज्यादा हो रही हैं हॉट, 7 PHOTOS में देखें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।