नूपुर शर्मा के बहाने स्वरा भास्कर और इस एक्ट्रेस ने बीजेपी पर किया वार, तो ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं, इस विवाद में बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटी भी कूद पड़े हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं मुंब्रा पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को समन भेजा है। वहीं नुपूर शर्मा अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। वहीं, इस मामले में स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने नुपूर शर्मा के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है।

अदाकारा ने ऋचा चड्ढा ने नूपुर शर्मा के माफी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,'अपने कहे हुए शब्दों को वापस लेना माफी नहीं है। अगर दबाव में आकर बोला हैं तो भी यह माफी नहीं मानी जाएगी हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी। अपने हीरो का सम्मान करो ठीक है?'अदाकारा ने इस के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक लड़की तख्ती लिए खड़ी है और उसपर लिखा है,'अब्बा जो थे वालिद इनके,माफी मांगा करते थे।'

Latest Videos

स्वरा भास्कर ने भी साधा निशाना

वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,'आप अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का जश्न मना रहे होंगे, आपके अंदर भरी नफरत भारत में दंगा भड़काने के काम आई।' अदाकारा ने इस ट्वीट को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को टैग किया। 

ट्रोलर्स ने लिया स्वरा को निशाने पर

हालांकि दोनों अदाकारा के ट्वीट को देखकर कई लोग भड़क गए। वो स्वरा और ऋचा चड्ढा को हमेशा की तरह ट्रोल करने लगे। वहीं, कुछ लोग इनके समर्थन में भी आ गए। एक यूज ने लिखा,'सच्चाई वो है जिसे आप पचा नहीं सकतीं। कृपया किताबें पढ़ें.. और मौलानाओं के यही कहते हुए वीडियो भी देखें।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा,'‘भोली पंजाबन ऑन फायर।’

नूपुर शर्मा पर मामला दर्ज

बता दें कि नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था। इसके बाद से घमासान मचा हुआ है। अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है। कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं। वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे। बीजेपी ने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है।

और पढ़ें:

फिरोज खान के कहने पर इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने पहनी थी बिकिनी, बेटी के ससुर संग दी थीं रोमांटिक सीन

पापा जितेंद्र की हीरोइन पर इस कारण हमला कर देती थी एकता कपूर, खुद किया था हैरान करने वाला खुलासा

रानी चटर्जी ढलती उम्र में और भी ज्यादा हो रही हैं हॉट, 7 PHOTOS में देखें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा