अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू का गुस्सैल लुक आउट, पोस्टर देख लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है?

Published : Jan 17, 2023, 01:40 PM IST
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू का गुस्सैल लुक आउट, पोस्टर देख लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है?

सार

तब्बू को अजय देवगन स्टारर पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया था और एक बार फिर उन्हें इसी अवतार में देख उनके उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) से तब्बू (Tabu) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने खुद दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें आईपीएस ऑफिसर के रोल में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में फिल्म के टाइटल को हैशटैग और अजय देवगन को टैग किया है। तब्बू के शरीर पर पुलिस की वर्दी है, हाथ में पिस्तौल है और उन्होंने आंखों पर गॉगल लगा रखा है। उनके बाल बिखरे हुए हैं और वे गुस्से में नजर आ रही हैं। उनका इंटेंस अवतार देखकर उनके कलीग्स, दोस्त और फैन्स उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे कमेंट किए

तब्बू का फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद सिकंदर खेर ने लिखा है, "आग।" एक यूजर ने लिखा है, "आग लगा दी।" गजराज राव और मनीष पॉल जैसे सेलेब्स ने फायर की इमोजी शेयर की हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "भारत की सबसे अंडररेटेड एक्ट्रेस। इसके लिए एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने पूछा, "ये क्या है यार...हर दूसरी फिल्म में आप पुलिस हो। दया पता लगाओ इसका...कुछ तो गड़बड़ है।" एक यूजर ने लिखा है, "फिर से कॉप? क्या हो रहा है तब्बू मैडम।" एक यूजर ने लिखा है, "उफ़! उफ़! उफ़! मार्च तक कैसे इंतजार करें।"

दिसंबर में आया था अजय का लुक

'भोला' से अजय देवगन का लुक दिसंबर में सामने आया था। इस लुक में वे काफी खूंखार नजर आ रहे थे। अजय देवगन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "एक चट्टान, सौ शैतान। इस कलयुग में आ रहा है 'भोला' 30 मार्च 2023 को।" अजय देवगन ने पोस्टर के साथ यह जानकारी भी दी थी इस फिल्म को 3D फ़ॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले नवम्बर में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। क्यूरोसिटी से भरपूर यह टीजर काफी चर्चा में रहा था।

तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक 'भोला'

बात भोला की करें तो अजय देवगन ना केवल इस फिल्म के लीड हीरो हैं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में उनके और तब्बू के अलावा संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है, जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ओरिजिनल फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया था।

और पढ़ें... 

सलमान खान की वजह से बची राखी सावंत की शादी! 'भाई' ने एक्ट्रेस के पति को फोन कर कही यह बात

सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फ़ज की मौत, खबर मिलते ही इमोशनल हुए दिवंगत अभिनेता के फैन

EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता समेत कई मुद्दों पर बोले सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, जानिए क्या कहा?

जब प्रियंका चोपड़ा ने मानी फोन SEX की बात, लाइट चालू करके भी कर चुकीं यह काम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई
OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें