तब्बू ने उम्र से छोटी दिखने के लिए इस्तेमाल की 50 हजार रुपए वाली क्रीम, खुद खोल दिया खूबसूरती का राज

तब्बू बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरती और उम्र से छोटा दिखने के लिए वे क्या करती हैं? पढ़िए एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कुछ बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने सदाबहार लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनके लिए उम्र महज एक नंबर है। इनमें तब्बू (Tabu) भी शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी उम्र से छोटी दिखने के लिए वे क्या करती हैं? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन एक बार 51 साल की तब्बू इसी सिलसिले में 50 हजार रुपए की फेस क्रीम भी मंगा चुकी हैं। खुद तब्बू ने एक बातचीत में यह खुलासा किया है।

क्या बताया तब्बू ने?

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में तब्बू ने कहा कि उनकी खूबसूरती का सीक्रेट कुछ भी नहीं है। लेकिन वे अक्सर कुछ घरेलू नुस्खों की सलाह देते हैं। तब्बू ने बताया कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट मिताली ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि इन दिनों उनकी त्वचा काफी अच्छी दिख रही है, क्या वे कोई घरेलू नुस्खा इस्तेमाल कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें चेहरे पर कॉफ़ी या कुछ प्लांट बेस्ड फेस क्क्रीम या फेस पैक के इस्तेमाल की बात कही। उनके अनुसार, इस पर उनकी मेकअप आर्टिस्ट कहती है कि वे ऐसा नहीं कर सकतीं, उन्हें कोई क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए। तब्बू ने यह भी बताया कि एक बार उन्होंने किसी के कहने पर 50 हजार रुपए की क्रीम मंगवा ली थी, लेकिन उसे उन्होंने फिर दोबारा कभी नहीं खरीदा।

अच्छा दिखना सबको अच्छा लगता है : तब्बू

तब्बू कहती हैं, "ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मैं सतत रूप से अपने चेहरे के लिए करती हूं। लेकिन जाहिरतौर पर मैं जागरूक हूं और सजग रहती हूं कि किसी भी तरीके से बेहतर दिख सकूं। मैं जानबूझकर इसे बर्बाद नहीं करती हूं। लेकिन यह तो सब लोग करते हैं। चाहे एक्टर हों या फिर कोई और। सब अच्छा दिखना चाहते हैं। स्वस्थ और तंदरुस्त रहना चाहते हैं। इसके अलावा मानसिक तौर पर भी ठीक रहना चाहते हैं। मैं भी ऐसा ही प्रयास करती हूं।"

तब्बू की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो तब्बू पिछली बार अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में दिखाई दी थीं, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। 20 मई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 185.92 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह सुपरहिट रही थी। तब्बू की अपकमिंग फिल्मों में आसमान भारद्वाज के निर्देशन वाली अर्जुन कपूर स्टारर 'कुत्ते', विशाल भारद्वाज डायरेक्टेड 'ख़ूफ़िया' और अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

और पढ़ें...

24 साल के एक्टर को उम्र कैद, अपनी मां की हत्या के बाद कर रहा था प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी

कौन आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे, जिन्होंने उम्र में 12 साल छोटी आयरा से कर ली सगाई

प्रोड्यूसर बोला- मेरी बेटी हीरोइन बनती तो मैं उसके साथ भी सोता, एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना सच

राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की ये तस्वीरें देख फट जाएगा कलेजा, बेटी एकटक पिता के चेहरे को ही देखती रही

सिर्फ 24 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी इतनी कमाई कि प्रॉफिट में बन जाएंगी 'KGF 2' जैसी 17 से ज्यादा फ़िल्में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा