Salman Khan को सुनील शेट्टी ने लगाया गले, जब बॉलीवुड के भाईजान ने Ahan Shetty को चूमा, देखें Viral Video

Published : Dec 02, 2021, 05:19 PM IST
Salman Khan को सुनील शेट्टी ने लगाया गले, जब बॉलीवुड के भाईजान ने Ahan Shetty को चूमा, देखें Viral Video

सार

इंटरनेट पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान अपने जीजा आयुष खान के साथ जैसे ही समारोह स्थल पर प्रवेश किए पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ फ्लैश करने लगे। 

मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के बारे में कहा जाता है कि जब वो दोस्ती करते हैं तो दिलों जान से निभाते हैं और जब दुश्मनी करते हैं तो उसे उसी तरह निभाते हैं। दबंग खान की दोस्ती सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ बेहद गहरी है। तभी तो वो उनके बेटे आहन शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म 'तड़प' (Tadap) के स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुधवार शाम को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी और अहान को बधाई भी दी।

इतना ही नहीं सलमान खान फिल्म के पोस्टर में अहान खान की तस्वीर को जाकर किस (Kiss) भी कर लिया। ये दृश्य देखने लायक था। बेटे की तस्वीर को किस करते देख सुनील शेट्टी इमोशनल हो गए और सलमान को गले लगा लिया। इंटरनेट पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान अपने जीजा आयुष खान के साथ जैसे ही समारोह स्थल पर प्रवेश किए पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ फ्लैश करने लगे। उन्होंने सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी समेत कई सेलेब्स के साथ पोज भी दिया। 

सलमान के दीवाने हुए फैंस

सलमान खान के इस वीडियो को देखकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने कहा कि बॉलीवुड में कोई भी अहान को इतना प्यार नहीं दिया होगा। किसी यूजर्स ने कहा कि भाईजान का दिल जैसा है वैसा ही उनका काम है। एक यूजर ने कहा भाई तो भाई है अपना भाई दिल का दिलवाला है।

तड़प है रोमांटिक-एक्शन फिल्म 

बता दें कि 3 दिसंबर को तड़प सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। इससे पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। तड़प रोमांटिक-एक्शन फिल्म है, जिसका साजिद नाडियाडवाला ने तड़प का निर्माण और मिलन लूथरिया ने निर्देशन किया है। यह तेलुगु हिट आरएक्स 100 का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में तारा सुतारिया फीमेल लीड रोल में हैं। तड़प में सुनील शेट्टी भी एक किरदार नजर आएंगे।

और पढ़ें:

KATRINA VICKY WEDDING: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना की शादी में Salman की नो एंट्री, बहन अर्पिता ने किया खुलासा

Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने अपने इश्क की पोल खुद खोली थी, जब दोनों ने की थी ये छोटी-छोटी गलतियां

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?