MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग

Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग

सवाई माधोपुर। बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शाही शादी (Royal Wedding) का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ये कपल राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित सबसे महंगे सुइट (Suiet) में सात फेरे लेगा। इस होटल का नाम सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Barwara Fort) है। यहां एक महीने से तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। शाही शादी में तीन दिन तक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रस्में होंगी। इससे पहले दूल्हा-दुल्हन के परिवार 6 दिसंबर को यहां होटल आ जाएंगे और 11 दिसंबर को यहां से वापस मुंबई (Mumbai) लौटेंगे। इस बीच, शादी की तैयारियों को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले एक माह से सवाई माधोपुर में प्लानिंग बनाई जा रही है। अब जब काउंट डाउन शुरू हो गया है तो इन तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। आईए जानते हैं इस शाही शादी के लिए क्या खास तैयारियां की गईं हैं, मेहमानों से लेकर रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन के घरवालों के लिए क्या इंतजाम रहेंगे.... 

5 Min read
Udit Tiwari
Published : Dec 02 2021, 05:10 PM IST| Updated : Dec 02 2021, 05:21 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
114

21 पॉइंट में जानिए क्या खास इंतजाम हैं... जो इस शाही शादी को बना रहे हैं खास
1. सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिसॉर्ट का डिजाइन 700 साल पहले के एक पुराने युग के शाही माहौल को दर्शाता है। इस किले को रिजॉर्ट में तब्दील किया गया है, लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता आज भी वैसी ही है। यहीं ये कपल सात फेरे लेगा।
2. शादी को लेकर ये होटल 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बुक किया गया है।  6 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल परिजन के साथ होटल में पहुंचेंगे। 
 

214

3. कैट-विक्की के लिए इस होटल के सबसे महंगे और सबसे रॉयल सुइट बुक किए गए। जिन्हें राजा मान सिंह और रानी पद्मावती के रूम से जाना जाता है। 
4. विक्की यहां राजा मान सिंह सुइट में ठहरेंगे, जिसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। जबकि, दुल्हन कैटरीना कैफ रानी पद्मावती वाले रॉयल सुइट में रहेंगी। इसका एक रात का किराया 7 लाख रुपए है। इस हिसाब से दोनों के लिए यह खास सुइट 14 लाख रुपए में बुक किए गए हैं।
 

314

5. विक्की का सुइट राजस्थानी इंटीरियर के मुताबिक डिजाइन किया गया है। यहां से बाहर झील और कस्बे का नजारा दिखाई देता है। जबकि कैटरीना के लिए राजकुमारी सुईट तैयार किया गया है। यहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकता है।
6. इस शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी वेडिंग डेको इवेंट डिजाइन कंपनी को सौंपी गई है। ये इवेंट कंपनी ही शादी की सभी व्यवस्थाएं देख रही है। 

414

7. शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है। यह वेंडर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन, फूड और फॉरेस्ट सफारी करवाएंगे।
8. सेलिब्रिटी की शादी के लिए सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल के सभी कमरे बुक किए गए हैं। कैटरीना और विक्की अपने परिजन के साथ यहां पहुंचेंगे और शादी की तैयारियों का जायजा लेंगे। 
 

514

9. सिक्स सेंस होटल के इन दोनों सुइट की खासियत है कि इनके अंदर से ही अरावाली की पहाड़ियां दिखाई देती हैं। दोनों सुइट में गार्डन के साथ प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है। 
10. शादी के कार्यक्रम 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होंगे। दोनों 9 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों अपने फैमिली मेंबर के साथ 6 दिसंबर को चेक इन और 11 दिसंबर को चेक आउट करेंगे।
 

614

11. करीब 200 मेहमान शादी अटेंड करेंगे। इसमें करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान, जोया अख्तर, फराह खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, अर्पिता शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर कबीर खान तथा उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अली अब्बास समेत अन्य खास फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकेंगी। 
12. शादी में आने वाले सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए जाएंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। कोड नहीं होने पर किसी मेहमान को एंटी तक नहीं मिलेगी।  
 

714

13. होटल में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान सभी मेहमानों को मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है। पूरे कार्यक्रम को गोपनीय रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
14. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए रणथंभौर में करीब 45 होटल बुक किए गए हैं। इनमें मेहमानों के रहने, खाने-पीने को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं।
 

814

15. खास मेहमानों के लिए 5 स्टार ताज और ओबेरॉय होटल की बुकिंग की गई है। इनमें करीब 125 वीआईपी गेस्ट ठहरेंगे। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे। 
16. शादी में 100 बाउंसर्स सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इनके लिए 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ट्रस्ट धर्मशाला के 26 कमरे बुक रहेंगे। यहां दोनों पक्षों के अन्य मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।
 

914

17. मेहमानों के लिए रणथंभौर जंगल सफारी और चंबल घडियाल सफारी की व्यवस्था है। यहां चंबल घाट पर ही मेहमान ब्रेक फास्ट-लंच करेंगे।
18. स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार ये गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे।
 

1014

19. इस शादी के लिए लोकल स्वीट्स देखने को मिलेंगे। राजस्थानी ऑथेंटिक फूड को तरजीह दी जाएगी। 
20. शादी में कैटरीना सोजत की मेहंदी अपने हाथों में रचाएंगी। ये मेहंदी जोधपुर इलाके में पाली जिले की है। मेहंदी की तैयारी में करीब 1 लाख रुपए का खर्च आएगा। हालांकि, मेहंदी को तैयार करने वाले सेलिब्रिटी कपल से कोई पैसा नहीं लेंगे।

1114

21. सुरक्षा व्यवस्था को 3 लेयर में रखा गया है। पुलिस के जवान और प्राइवेट बाउंसर भी मौजूद होंगे। शादी से पहले ही पूरे एरिया को स्पेशल सिक्योरिटी में रखा गया है।

1214

बढ़ा दी सख्ती... किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं
बरवाड़ा ट्रस्ट धर्मशाला के मैनेजर रामावतार गुर्जर ने बताया कि कैटरीना और विक्की के मैनेजर पहले ही सभी तैयारियों का फीडबैक ले चुके हैं। अभी से ही दूल्हा-दुल्हन के रूम की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जिसमें होटल का स्टाफ भी बिना इजाजत के नहीं जा पा रहा है। इसके लिए स्पेशल सिक्योरिटी रखी गई है, जो दिन रात पहरा दे रहे हैं। फिलहाल, यहां पर किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी है। 

1314

शादी के बाद मुंबई में हो सकता है रिसेप्शन
मीणा धर्मशाला के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि कैटरिना और विक्की की शादी में 7 दिसंबर को महिला संगीत, 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म और 9 दिसंबर को ये कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम भी यहीं होने की खबर है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए रिसेप्शन में बदलाव संभव है। शादी के बाद ये रिसेप्शन मुंबई में भी हो सकता है।

1414

तैयारियों की रिहर्सल की जा रही...
इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है। रणथंभौर नेशनल पार्क में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो गई है। 

About the Author

UT
Udit Tiwari
कैटरीना कैफ
विक्की कौशल

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved