- Home
- States
- Rajasthan
- Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग
Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग
- FB
- TW
- Linkdin
21 पॉइंट में जानिए क्या खास इंतजाम हैं... जो इस शाही शादी को बना रहे हैं खास
1. सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिसॉर्ट का डिजाइन 700 साल पहले के एक पुराने युग के शाही माहौल को दर्शाता है। इस किले को रिजॉर्ट में तब्दील किया गया है, लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता आज भी वैसी ही है। यहीं ये कपल सात फेरे लेगा।
2. शादी को लेकर ये होटल 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बुक किया गया है। 6 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल परिजन के साथ होटल में पहुंचेंगे।
3. कैट-विक्की के लिए इस होटल के सबसे महंगे और सबसे रॉयल सुइट बुक किए गए। जिन्हें राजा मान सिंह और रानी पद्मावती के रूम से जाना जाता है।
4. विक्की यहां राजा मान सिंह सुइट में ठहरेंगे, जिसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। जबकि, दुल्हन कैटरीना कैफ रानी पद्मावती वाले रॉयल सुइट में रहेंगी। इसका एक रात का किराया 7 लाख रुपए है। इस हिसाब से दोनों के लिए यह खास सुइट 14 लाख रुपए में बुक किए गए हैं।
5. विक्की का सुइट राजस्थानी इंटीरियर के मुताबिक डिजाइन किया गया है। यहां से बाहर झील और कस्बे का नजारा दिखाई देता है। जबकि कैटरीना के लिए राजकुमारी सुईट तैयार किया गया है। यहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकता है।
6. इस शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी वेडिंग डेको इवेंट डिजाइन कंपनी को सौंपी गई है। ये इवेंट कंपनी ही शादी की सभी व्यवस्थाएं देख रही है।
7. शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है। यह वेंडर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन, फूड और फॉरेस्ट सफारी करवाएंगे।
8. सेलिब्रिटी की शादी के लिए सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल के सभी कमरे बुक किए गए हैं। कैटरीना और विक्की अपने परिजन के साथ यहां पहुंचेंगे और शादी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
9. सिक्स सेंस होटल के इन दोनों सुइट की खासियत है कि इनके अंदर से ही अरावाली की पहाड़ियां दिखाई देती हैं। दोनों सुइट में गार्डन के साथ प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है।
10. शादी के कार्यक्रम 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होंगे। दोनों 9 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों अपने फैमिली मेंबर के साथ 6 दिसंबर को चेक इन और 11 दिसंबर को चेक आउट करेंगे।
11. करीब 200 मेहमान शादी अटेंड करेंगे। इसमें करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान, जोया अख्तर, फराह खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, अर्पिता शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर कबीर खान तथा उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अली अब्बास समेत अन्य खास फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकेंगी।
12. शादी में आने वाले सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए जाएंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। कोड नहीं होने पर किसी मेहमान को एंटी तक नहीं मिलेगी।
13. होटल में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान सभी मेहमानों को मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है। पूरे कार्यक्रम को गोपनीय रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
14. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए रणथंभौर में करीब 45 होटल बुक किए गए हैं। इनमें मेहमानों के रहने, खाने-पीने को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं।
15. खास मेहमानों के लिए 5 स्टार ताज और ओबेरॉय होटल की बुकिंग की गई है। इनमें करीब 125 वीआईपी गेस्ट ठहरेंगे। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे।
16. शादी में 100 बाउंसर्स सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इनके लिए 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ट्रस्ट धर्मशाला के 26 कमरे बुक रहेंगे। यहां दोनों पक्षों के अन्य मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।
17. मेहमानों के लिए रणथंभौर जंगल सफारी और चंबल घडियाल सफारी की व्यवस्था है। यहां चंबल घाट पर ही मेहमान ब्रेक फास्ट-लंच करेंगे।
18. स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार ये गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे।
19. इस शादी के लिए लोकल स्वीट्स देखने को मिलेंगे। राजस्थानी ऑथेंटिक फूड को तरजीह दी जाएगी।
20. शादी में कैटरीना सोजत की मेहंदी अपने हाथों में रचाएंगी। ये मेहंदी जोधपुर इलाके में पाली जिले की है। मेहंदी की तैयारी में करीब 1 लाख रुपए का खर्च आएगा। हालांकि, मेहंदी को तैयार करने वाले सेलिब्रिटी कपल से कोई पैसा नहीं लेंगे।
21. सुरक्षा व्यवस्था को 3 लेयर में रखा गया है। पुलिस के जवान और प्राइवेट बाउंसर भी मौजूद होंगे। शादी से पहले ही पूरे एरिया को स्पेशल सिक्योरिटी में रखा गया है।
बढ़ा दी सख्ती... किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं
बरवाड़ा ट्रस्ट धर्मशाला के मैनेजर रामावतार गुर्जर ने बताया कि कैटरीना और विक्की के मैनेजर पहले ही सभी तैयारियों का फीडबैक ले चुके हैं। अभी से ही दूल्हा-दुल्हन के रूम की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जिसमें होटल का स्टाफ भी बिना इजाजत के नहीं जा पा रहा है। इसके लिए स्पेशल सिक्योरिटी रखी गई है, जो दिन रात पहरा दे रहे हैं। फिलहाल, यहां पर किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी है।
शादी के बाद मुंबई में हो सकता है रिसेप्शन
मीणा धर्मशाला के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि कैटरिना और विक्की की शादी में 7 दिसंबर को महिला संगीत, 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म और 9 दिसंबर को ये कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम भी यहीं होने की खबर है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए रिसेप्शन में बदलाव संभव है। शादी के बाद ये रिसेप्शन मुंबई में भी हो सकता है।
तैयारियों की रिहर्सल की जा रही...
इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है। रणथंभौर नेशनल पार्क में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो गई है।