द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर 11वें दिन ब्रेक लग गया है। पिछले 10 दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म का कलेक्शन रविवार का मुकाबले सोमवार को आधे से भी कम रह गया। हालांकि, फिल्म 200 करोड़ क्लब से बस चंद कदम ही दूर है।
मुंबई। पिछले 10 दिनों से द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) की बढ़ती कमाई में 11वें दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 11वें दिन यानी सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए की कमाई की, जो रविवार के कलेक्शन 26.20 करोड़ से काफी कम है। बता दें कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई, जब से लगातार फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। फिल्म को सोशल मीडिया कैम्पेन के साथ ही माउथ पब्लिसिटी का भी जमकर फायदा मिल रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) ने सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 179.85 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। यानी फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से चंद कदम ही दूर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी।
11 दिन में कमाए 180 करोड़ :
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 11 दिनों में 180 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के डे-वाइज आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलीज वाले दिन यानी 11 मार्च को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़, गुरुवार को 18.05 करोड़, शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़ और सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 179.85 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
द कश्मीर फाइल्स ने 10वें दिन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, जानें कितना हो गया फिल्म का कुल कलेक्शन
अब तक बजट से 15 गुना कमा चुकी फिल्म :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट सिर्फ 12 करोड़ है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में अपने बजट से करीब 15 गुना कमाई करते हुए 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें :
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल
छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम