द कश्मीर फाइल्स की कमाई में 11वें दिन आई गिरावट, जानें अब तक कुल कितने करोड़ कमा चुकी फिल्म

द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर 11वें दिन ब्रेक लग गया है। पिछले 10 दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म का कलेक्शन रविवार का मुकाबले सोमवार को आधे से भी कम रह गया। हालांकि, फिल्म 200 करोड़ क्लब से बस चंद कदम ही दूर है।

मुंबई। पिछले 10 दिनों से द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) की बढ़ती कमाई में 11वें दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 11वें दिन यानी सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए की कमाई की, जो रविवार के कलेक्शन 26.20 करोड़ से काफी कम है। बता दें कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई, जब से लगातार फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। फिल्म को सोशल मीडिया कैम्पेन के साथ ही माउथ पब्लिसिटी का भी जमकर फायदा मिल रहा है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) ने सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 179.85 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। यानी फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से चंद कदम ही दूर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी। 

Latest Videos

11 दिन में कमाए 180 करोड़ : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 11 दिनों में 180 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के डे-वाइज आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलीज वाले दिन यानी 11 मार्च को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़, गुरुवार को 18.05 करोड़, शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़ और सोमवार को 12.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 179.85 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

द कश्मीर फाइल्स ने 10वें दिन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, जानें कितना हो गया फिल्म का कुल कलेक्शन

अब तक बजट से 15 गुना कमा चुकी फिल्म : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट सिर्फ 12 करोड़ है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में अपने बजट से करीब 15 गुना कमाई करते हुए 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें : 
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts