The Kashmir files की सुनामी में उड़ी Akshay Kumar की बच्चन पांडे, 3 दिन में जुटा पाई सिर्फ इतने करोड़

Published : Mar 21, 2022, 06:55 PM IST
The Kashmir files की सुनामी में उड़ी Akshay Kumar की बच्चन पांडे, 3 दिन में जुटा पाई सिर्फ इतने करोड़

सार

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ने तीसरे दिन महज 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, द कश्मीर फाइल्स दसवें दिन भी 26 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। 

मुंबई। होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) द कश्मीर फाइल्स के सामने पानी मांगती नजर आ रही है। द कश्मीर फाइल्स की सुनामी में अक्षय की फिल्म भी कहीं नहीं टिक पाई और इसका सीधा असर बच्चन पांडे की कमाई पर नजर आ रहा है। वीकेंड पर भी बच्चन पांडे के कलेक्शन में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। बच्चन पांडे ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को महज 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन सिर्फ 12 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले ओपनिंग डे पर शुक्रवार को फिल्म ने 13.25 करोड़ जबकि शनिवार को 12 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन फर्स्ट वीकेंड में 37.25 करोड़ रुपए हुआ है। वहीं इसकी तुलना में द कश्मीर फाइल्स ने सेकंड वीकेंड में 71.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने महज 10 दिनों में 167 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।  

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो अब 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) की कमाई में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। इसकी वजह यह है कि वीकेंड निकल चुका है और वीकडेज में फिल्म देखने कम ही लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा इस हफ्ते वीकेंड पर जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की फिल्म RRR भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अब बच्चन पांडे को द कश्मीर फाइल्स के अलावा RRR से भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

गैंगस्टर के रोल में नहीं चला Akshay Kumar का जादू  : 
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में नाकाम दिख रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। 

ये भी पढ़ें : 
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी


 

PREV

Recommended Stories

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा
Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?