'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा, चौबीसों घंटे CRPF के पहरे में रहेंगे

द कश्मीर फाइल्स को लेकर जहां कलाकारों और फिल्म निर्माता को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है, वहीं एक धड़ा इस फिल्म पर नाराजगी जता रहा है। यह वही लोग हैं, जाे चाहते हैं कि देश के लोगों को कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार से नावाकिफ रखा जाए। खुफिया रिपोर्ट में विवेक पर खतरा बताया गया था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है। 

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी बयां करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। बताया जाता है कि खुफिया रिपोर्ट में विवेक अग्निहोत्री काे जान का खतरा बताया गया था। इसके बाद मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला लिया। इस सुरक्षा के बाद सीआरपीएफ जवान (CRPF) उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बताया जाता है कि वाई कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं। इनमें से तीन शिफ्ट में संबंधित व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाती है। हथियारों से लैस पीएसओ अब विवेक की सुरक्षा में हर वक्त लगे रहेंगे। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और उनकी टीम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) से भी मुलाकात की थी।

पूरे देश से मिल रहा समर्थन
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों की भूमिका वाली द कश्मीर फाइल्स को लेकर जहां पूरे देश से समर्थन मिल रहा है, वहीं एक धड़ा इस फिल्म पर नाराजगी जता रहा है। यह वही लोग हैं, जाे चाहते हैं कि देश के लोगों को कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार से नावाकिफ रखा जाए। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भी फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया था। केरल कांग्रेस ने तो उल्टे आंकड़े पेश करते हुए 90 के दशक में 399 हिंदुओं की मौत के एवज में 15 हजार मुस्लिमों के मारे जाने के आंकड़े पेश किए थे। हालांकि, आलोचना होने के बाद उन्होंने यह ट्वीट हटा लिया था। कांग्रेस राज्यों के मुख्यमंत्री भी फिल्म को अधूरी सच्चाई बताकर भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। 

पीएम मोदी ने की थी तारीफ 
पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके बाद से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फिल्म देख रहे हैं और इसके बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कई नेताओं ने थियेटर में फिल्म देखने के बाद लोगों से इसे देखने की अपील की। आज होली के दिन भी इस फिल्म की जबरदस्त डिमांड रही। लोगों ने त्योहार के सेलिब्रेशन में द कश्मीर फाइल्स को शामिल किया। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा