The Kashmir Files ने नौवें दिन कमाए 25 करोड़, जानें अब तक कितनी हो चुकी फिल्म की कुल कमाई

Published : Mar 20, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Mar 20, 2022, 01:14 PM IST
The Kashmir Files ने नौवें दिन कमाए 25 करोड़, जानें अब तक कितनी हो चुकी फिल्म की कुल कमाई

सार

1990 में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का कलेक्शन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। 7 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन रिकॉर्ड कमाई की है।

मुंबई। 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का कलेक्शन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। 7 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन रिकॉर्ड कमाई की है। होली के अगले दिन शनिवार को वीकेंड की वजह से लोगों ने जमकर थिएटर का रुख किया और फिल्म ने एक ही दिन में 24.80 करोड़ रुपए कमा लिए। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स की ये अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म वन-हॉर्स रेस की तरह अकेले ही दौड़ रही है। शनिवार को फिल्म ने पिछले 8 दिनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने शनिवार को करीब 25 करोड़ का कलेक्शन किया। उम्मीद है कि संडे को फिल्म का कलेक्शन और बढ़कर 28-30 करोड़ रुपए पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि फिल्म रविवार को ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 175 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू सकती है।  

9 दिनों में कश्मीर फाइल्स ने कमाए 141 करोड़ : 
बता दें, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 9 दिनों में 141.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के डे-वाइज आंकड़ों पर गौर करें तो रिलीज वाले दिन यानी 11 मार्च को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़, गुरुवार को 18.05 करोड़, शुक्रवार को 19.15 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 141.25 करोड़ रुपए हो गई है। 

अब तक की बजट से करीब 12 गुना कमाई : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में अपने बजट से करीब 12 गुना कमाई करते हुए 141 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें : 
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Farhan Akhtar की इकलौती सुपरहिट फिल्म, जो 4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट
Ikkis Box Office Day 8: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना बजट निकाला?