थिएटर में नहीं देख पाए द कश्मीर फाइल्स तो अभी एक और मौका, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म

2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार द कश्मीर फाइल्स अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में जो लोग इस मूवी को थिएटर में देखने से चूक गए हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका है। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) अगर आप अब तक नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं। इस फिल्म को देखने का एक और मौका अभी आपके पास है। दरअसल, मेकर्स थिएटर में फिल्म की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर जल्द ही रिलीज होने जा रही है। 

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए बताया है कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) अगले महीने यानी 13 मई को रिलीज हो रही है। जो लोग भी थिएटर में फिल्म को नहीं देख पाए, उनके पास अब घर बैठे फिल्म देखने का एक और मौका है। बता दें कि थिएटर में फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 340 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Latest Videos

द कश्मीर फाइल्स ने बजट से 28 गुना कमाए : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए के आसपास था, लेकिन इसने अपने बजट से 28 गुना कमाई करते हुए दुनियाभर में 340 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, मृणाल कुलकर्णी और भाषा सुंबली ने काम किया है। इस मूवी में 90 के दशक में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की बर्बरता को दिखाया गया है, जिसमें लाखों कश्मीरी पंडितों को अपना सबकुछ छोड़कर भागना पड़ा था। 

कश्मीर फाइल्स के बाद अब दिल्ली फाइल्स : 
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब दिल्ली दंगों पर बेस्ड मूवी 'दिल्ली फाइल्स' बनाएंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी के बाद अब मैं दिल्ली दंगों की सच्चाई सामने लाऊंगा। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर लोगों ने अब तक कई फिल्मों के सुझाव दिए हैं। इनमें डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली फाइल्स, मोपला नरसंहार, बंटवारा : एक दर्द जैसे टाइटल्स शामिल हैं।  

ये भी देखें : 

250 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, जानें दुनियाभर में अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

इस वजह से अनुपम खेर को सालों से नहीं जाने दिया गया कश्मीर, छलका दर्द तो मां को लेकर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts