PM मोदी के साथ दिखी The Kashmir Files की टीम, लोगों ने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाते हुए कही ये बात

Published : Mar 13, 2022, 05:46 PM IST
PM मोदी के साथ दिखी The Kashmir Files की टीम, लोगों ने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाते हुए कही ये बात

सार

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों ट्रेंड कर रही है। हर तरफ बस इसी फिल्म की चर्चा है। फिल्म की टीम ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोगों ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल किया।

मुंबई। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों ट्रेंड कर रही है। हर तरफ बस इसी फिल्म की चर्चा है। फिल्म की टीम ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोगों ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल किया। लोगों ने 'द कपिल शर्मा' का बॉयकॉट करने की भी मांग की है। ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड कर रहा है।  

बता दें कि कुछ दिनों पहले विवेक अग्निहोत्री ने बताया था कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनकी फिल्म को अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में प्रमोट करने से मना कर दिया है। इसके बाद से ही लोग कपिल शर्मा से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर कपिल को खूब ट्रोल कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ फिल्म की टीम का फोटो आने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-भाड़ में जाए कपिल शर्मा...'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का सबसे बड़ा प्रमोशन तो यहां है।' एक और शख्स ने लिखा- कपिल शर्मा मुझे तुम्हारा शो पसंद है। लेकिन तुमने अच्छी फिल्मों को अपने शो पर प्रमोट नहीं किया, इसलिए कभी तुम्हारा शो नहीं देखूंगा। 

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को चौतरफा तारीफें मिल रही हैं। IMDB पर भी इस फिल्म को 10/10 रेटिंग मिली है, जो शायद ही पहले कभी किसी हिंदी फिल्म को मिली हो। 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उसके बाद पलायन के दर्द को दिखाया गया है। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती ने काम किया है। देश भर में यह फिल्म महज 550 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है, लेकिन दो दिनों में ही फिल्म ने 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित : 
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी। 

ये भी पढ़ें : 

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे
Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज