अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) ने कोरोना के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को साउथ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया। पुष्पा की ताबड़तोड़ कमाई के चलते फिल्मी दुनिया में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डंका बजा है।
मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) ने कोरोना के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को साउथ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया। पुष्पा की ताबड़तोड़ कमाई के चलते फिल्मी दुनिया में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डंका बजा है। 2021 की बात करें तो साउथ की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Tollywood) ने बॉलीवुड को पछाड़ते हुए नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) इस मामले में नंबर 3 पर खिसक गया है।
आंध्रा बॉक्सऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने वर्ल्ड वाइड करीब 1300 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही ये देश की नंबर 1 सिनेमा इंडस्ट्री बन गई है। वहीं कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) दूसरे नंबर पर है। कॉलीवुड में भी धनुष (Dhanushk) स्टारर असुरन, कर्णन, मास्टर, जय भीम, जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। जबकि, देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। बॉलीवुड ने साल 2021 में कुल 700 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो यहां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा द राइज से पहले भी कई फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की है। पुष्पा से पहले 2021 में टॉलीवुड इंडस्ट्री ने वकील साब, क्रैक, उपेन्ना और अखंडा जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं तमिल फिल्म इंडस्ट्री में मास्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ कॉलीवुड का दबदबा कायम है।
2021 में बॉलीवुड को मिली सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म :
बॉलीवुड को 2021 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के अलावा कोई भी सुपरहिट फिल्म नहीं मिली। इस साल सलमान खान (Salman Khan) की अंतिम, जॉन अब्राहम (John Abraham) की सत्यमेव जयते 2 और आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurrana) की चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी बड़ी फिल्में भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब रहीं। इसके बाद साल के आखिर में रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। कहा तो ये भी जा रह है कि कोरोना के डर से लोगों ने थिएटर जाना बंद कर दिया है। इसके अलावा कई पाबंदियां भी लागू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी रैपर J Tash ने पहले गोली मारकर किया गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर खुद को भी किया खत्म
दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आई Anita Raaj, खुद को किया घर में ही क्वारंटाइन
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह