49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

'कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हिमांशु मलिक ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जो वाकई किसी को भी हैरान कर सकता है। 

मुंबई. 'तुम बिन' (Tum Bin) और 'रोग' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता हिमांशु मलिक (Himanshu Malik) ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी और बॉलीवुड के काले पहलू के बारे में खुलासा किया है। उनकी मानें  तो करियर की शुरुआत में उनसे ऐसी मांग की गई थी, जिसे सुनकर वे हैरान रह गए थे।

तुम बिन के बाद पता चल गया था इंडस्ट्री कैसी है?

Latest Videos

एनबीटी से बातचीत में 49 साल के हिमांशु ने कहा, "फिल्म 'तुम बिन' के तुरंत बाद ही मुझे पता चल गया था कि यह इंडस्ट्री कैसी है और इसने मुझे बहुत परेशान कर दिया था। उस समय मैगजींस का बोलबाला हुआ करता था। मेरे पास एक बड़े मैगजीन पब्ब्लिकेशन से फोन आया और मुझे अफेयर करने के लिए कहा गया कि अगर आपका अपकमिंग एक्ट्रेस के साथ अफेयर है तो यह एक अच्छी कहानी बन सकती है।"

हिमांशु आगे कहते हैं, "मैं यह देखकर हैरान था कि ऐसी चीजें भी होती हैं। मुझे कहा गया कि बिना पब्लिसिटी के कोई स्टार नहीं बनता। हम एक या दो कैंडिडेट्स से बात करेंगे, वे भी आपकी तरह ही फेमस हो जाएंगे। हम गोवा में आपको एक रूम देंगे। आपको वहां जाना है और हम आपको एक्सपोज करेंगे।"

फिल्म चित्रकूट को लेकर चर्चा में हिमांशु

हिमांशु मलिक इन दिनों अपनी फिल्म 'चित्रकूट' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने 2018-19 में कर ली थी। लेकिन वह रिलीज अभी 20 मई को हो पाई है। हिमांशु ने फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताते हुए कहा था, "यह प्यार, कम्पैनियनशिप और ट्रांसमिशन के बारे में रिलेशन ड्रामा है। हमने इसकी शूटिंग गोवा, मुंबई और पुणे में की है। शहर का नाम रूपक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्रेम के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

करियर की पहली फिल्म थी 'कामसूत्र'

हिमांशु मलिक के करियर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत नुसरत फ़तेह अली खान के म्यूजिक वीडियो 'आफरीन' से की थी, जिसमें लीसा रे भी नजर आई थीं। बाद में वे सोनू निगम के एल्बम 'दीवाना' में सनदिल सिन्हा के साथ दिखाई दिए। मीरा नायर के निर्देशन में बनी 'कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव' बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म थी। बाद में उन्हें 'तुम बिन', 'ख्वाहिश', 'एलओसी कारगिल', 'रोग', 'कोई आप सा', 'यमला पगला दीवाना' और '3 स्टोरीज' जैसी फिल्मों में देखा गया।

और पढ़ें...

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन के कलेक्शन में अक्षय कुमार की फिल्म को भी पछाड़ा

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?

'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग

Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!