उदयपुर मर्डर पर गुस्से में बॉलीवुड: कंगना बोलीं मैं सन्न हूं, स्वरा ने हत्यारों को राक्षस बताया

उदयपूर में धर्म के नाम पर हुई हत्या पर कंगना रनोट, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री से लेकर स्वरा भास्कर तक सभी ने एक सुर में हत्यारों को जल्दी से जल्दी सजा की मांग की है। 

Gagan Gurjar | Published : Jun 29, 2022 11:44 AM IST / Updated: Jun 29 2022, 05:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में भाजपा की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सपोर्ट करने पर कन्हैयालाल (Kahaiyalal) गोवर्धन नाम के युवक की हत्या ने देश के हर नागरिक को हिलाकर रख दिया है। सभी एक सुर में इस घटना की निंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना को निंदनीय बताया है और इसे अंजाम देने वाले दोनों हत्यारों को राक्षस बताते हुए उनके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

उदयपुर मर्डर केस: जानिए क्या काम करते हैं टेलर कन्हैया लाल के हत्यारे, किस बात का लिया खौफनाक बदला 

Latest Videos

कंगना रनोट ने लिखा- मैं सन्न हूं

कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए घटना पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, "नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में आज इस शख्स का सिर काट दिया गया और जिहादियों ने सिर कलम करने का वीडियो तक बनाया। वे जबर्दस्ती दुकान में घुसे और सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे। यह सब अल्ल्लाह के नाम पर हुआ।"

कंगना ने अगली पोस्ट में लिखा, "उदयपुर में अल्लाह के नाम पर कन्हैया का सिर कलम किया गया और उसे इस तरह पोस्ट किया गया। ऐसे और भी कई वीडियो बनाए, जिन्हें देखने की हिम्मत मुझमें नहीं है, मैं सन्न हूं।"

स्वरा भास्कर ने हत्यारों को राक्षस बताया

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, "नीच और घोर निंदनीय। क़ानून के तहत अपराधियों से सख्ती से निपटना चाहिए। जघन्य अपराध...इसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि अगर आप गॉड के नाम पर हत्याएं करना चाहते हैं तो शुरुआत खुद से करें। बीमार मानसिकता वाले राक्षस।"

अनुपम खेर ने लिखा- भयभीत हूं

अनुपम खेर ने घटना को भयावह बताया है। उन्होंने #KanhaiyaLal के साथ सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं, "हॉरीफाइड, सैड...एंग्री" मतलब भयभीत… उदास…. गुस्से में हूं...!"

विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट पर पोस्ट कीं 

'द कश्मीर फाइल्स' के माध्यम से कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार को जीवंत करते वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, "एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है। जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं। या मर जाएं। रालिव, गैलिव, चालिव।"

विवेक यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, "कतर के लिए सभी हिंदुओं से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने का वक्त आ गया है। भारत सरकार किससे माफी मांगेगी?"

विवेक ने इस मुद्दे को कश्मीर के मुद्दे से भी जोड़ा और लिखा, "जब तक 'सर तन से जुदा' का नारा बुलंद करने वाले हर शख्स को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया जाता और चुप रहने वाले हर शख्स को सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया जाता है, तब तक आप कश्मीर को पूरे भारत से अलग होने नहीं रोक सकते।"

ऋचा चड्ढा ने की वीडियो शेयर न करने की अपील

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने उदयपुर मर्डर वाले वीडियो को शेयर न करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, "ट्रिगर चेतावनी के बिना इस वीडियो को व्यापक रूप पर साझा किया जा रहा है। प्लीज इसे शेयर न करें। पीड़ित परिवार और उन्हें मिले आघात के बारे में सोचें। इस हत्या का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है। कट्टरपंथी हत्यारों को जल्दी से जल्दी सजा दो।"

लकी अली ने मांगी मुस्लिम सजा

सिंगर लकी अली ने कन्हैयालाल की हत्या को पूरी मानवजाति की हत्या बताया है। उन्होंने लिखा है कि हत्यारों को मुस्लिम सजा दी जाए।, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर यह गुनाह किया है। 

विशाल ददलानी ने की सजा की मांग

सिंगर विशाल ददलानी ने घटना को पागलपन करार दिया है और आरोपियों पर क़ानून के तहत मुकदमा चलाने और जल्द से जल्द उन्हें सजा देने की मांग रही है। उन्होंने लिखा है कि भारत धर्म के नाम पर राजनीति का शिकार हर दिन हो रहा है।

जमकर बरसीं देवोलिना भट्टाचार्जी

टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया के जरिए घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "मुझे नहीं पता कि कितने लोग खुलकर इसकी निंदा करेंगे। मैंने उनमें से हजारों को भारत की सड़कों पर सर तन से जुदा के नारे लगाते देखा है और हजारों को कन्हैयाला के सिर कलम किए जाने का जश्न मनाते हुए देख रही हूं।"

देवोलिना ने एक अन्य पोस्ट में हत्यारों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "शान्ति फैलाने वाल्ले दूतों के पास अशांति फैलाने वाले हथियार? क्या यह पहले प्लानिंग किया हुआ मर्डर है या इनके लिए इस तरह के हथियार रखना आम बात है?

केआरके ने भी घटना पर रिएक्शन दिया

फिल्म क्रिटिक, एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने लिखा है, "पैगम्बर मोहम्मद ने कभी किस को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुँचाया। इसलिए किसी को भी किसी भी आपराधिक गतिविधि करने के लिए इस्लाम के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस

बॉलीवुड में ड्रग्स पर सुनील शेट्टी बोले - गलतियां हम करते हैं, बच्चों की तरह माफ़ कीजिएगा

51 की उम्र में दूसरी बार पिता बने प्रोड्यूसर दिल राजू, 18 साल छोटी पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

प्रेग्नेंसी अनाउंस करते ही मिला यह कमेंट तो भड़क गईं आलिया भट्ट, बोलीं- मैं महिला हूं, कोई पार्सल नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता