
मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) इतनी बार चर्चा में आ चुकी हैं कि किसी भी पहचान की मोहताज अब नहीं है। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से फेमस हुई वो अब अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपने कपड़ों को खुद डिजाइन करने वाली उर्फी कभी इतनी भड़कीला ड्रेस पहन लेती हैं कि वो ट्रोलर के निशान पर आ जाती हैं। कभी इनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का लगता है। हालांकि अदाकारा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन इनके कपड़े को लेकर कहा बोल रहा है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर DIY वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने स्किल को दिखाई नजर आ रही हैं। अदाकारा हाल में जारी वीडियो में स्टॉकिंग्स से टॉप बनाया। बिना मेहनत के सिर्फ कुछ कट लगाकर उर्फी ने ग्लैमरस टॉप बना दिया। उन्होंने एक एक स्टेप में इस प्रोसेस को बताया। वीडियो वो बताती हैं कि सबसे पहले एक स्टॉकिंग्स लेनी है।
स्टॉकिंग्स से टॉप बनाने की स्किल उर्फी ने बताई
उसमें बीच में बड़ा सा होल करना है। दोनों तरफ की एंड साइड्स को कट करना है। एक्स्ट्रा स्लीव्स को कट कर थंब के पास होल करना है। बन गया स्टनिंग टॉप। अगर आपके घर में स्टॉकिंग्स पड़ा है तो आप उर्फी का वीडियो देखकर ग्लैमरस टॉप बना सकती हैं और इसे किसी भी शॉट ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।
यूजर्स कर रहे ट्रोल
उर्फी के इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इन्हें ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर्स ने इन्हें कंगाल बोलते हुए कहा कि कोई इसे कपड़े दान तो। तो एक यूजर्स ने कहा कि एक दिन मनीष मल्होत्रा को पछाड़ोगी। इसके अलावा एक यूजर्स ने कहा कि पैसा बचाव वाला आइडिया है।
आए दिन अपनी ड्रेस को लेकर उर्फी रहती हैं चर्चा में
बता दें कि उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था।
और पढ़ें:
ALLU ARJUN की फिल्म PUSHPA ने इस मामले में इन सुपरस्टार्स की फिल्म को चटाई धूल, बना डाला ये रिकॉर्ड
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: नई नवेली दुल्हन कैटरीना का विक्की के नए घर में होगा गृह प्रवेश!
शादी के 6 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई Ankita Lokhande, डिस्चार्ज कर डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।