
मुंबई. बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की रस्म 7 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रही है। होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार समेत सवाईमाधोपुर कल रात पहुंच चुके थे। आज उनके दोस्त और फ्रेंड वेडिंग वेन्यू पर लगातार पहुंच रहे हैं। सबका शानदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि जब उनके किसी भी फंक्शन में फोन और कैमरा अलाउ नहीं है तो तस्वीरें कहां से लीक हुईं। तो बता दें कि इन तस्वीरों का सच कुछ और है।
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की मेहंदी की तस्वीर जो वायरल हो रही है वो उनकी शादी की नहीं है। बल्कि एक एड शूट की है। जिसे फैंस मेहंदी की तस्वीरें बताकर वायरल कर रहे हैं। इन तस्वीरों में हाथों में मेहंदी लगाकर अदाकारा झूमती नजर आ रही हैं। वो बेहद ही प्यारी दिख रही हैं। इस तस्वीर में वो पैरेट कलर की बनारसी साड़ी पहन रखी है। बालों को खुला रखा है। इसके साथ ही वो ट्रेडिशनल गहने पहनकर इस मेहंदी वाले लुक को कंप्लीट कर रखी हैं।
संगीत सेरेमनी की होगी आज धूम
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सवाईमाधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बाड़वारा में आज संगीत सेरेमनी है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी परफॉर्म करेंगे। इसके साथ बॉलीवुड के कई सितारे संगीत सेरेमनी की रौनक बढ़ाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि कैट और विक्की दोनों एक साथ झूमते दिखाई देंगे।
वीआईपी मेहमानों के लिए किया गया खास इंतजाम
सामने आई जानकारी की मानें तो कैट और विक्की की शादी में कुल 120 मेहमान शामिल हो रहे हैं। वीआईपी मेहमानों को लग्जरी टेंट्स में ठहराया गया है। इसके साथ ही फूड मेन्यू भी अलग है। जिसमें विदेशों से आए फल शामिल हैं। शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
और पढ़ें:
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।