साली के बर्थडे पर Vicky Kaushal ने शेयर की Isabelle Kaif की फोटो, Katrina की बहन के लिए लिखी ये बात

Published : Jan 06, 2022, 04:59 PM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 05:01 PM IST
साली के बर्थडे पर Vicky Kaushal ने शेयर की Isabelle Kaif की फोटो, Katrina की बहन के लिए लिखी ये बात

सार

कैटरीना से शादी के बाद विक्की कौशल 7 सालियों के जीजा बन गए हैं। 6 जनवरी को उनकी साली और कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) का बर्थडे है। इस मौके पर जीजा विक्की कौशल ने ईसाबेल को एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया। 

मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को एक महीना होने वाला है। कपल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में शादी की थी। कैटरीना से शादी के बाद विक्की कौशल 7 सालियों के जीजा बन गए हैं। 6 जनवरी को उनकी साली और कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) का बर्थडे है। इस मौके पर जीजा विक्की कौशल ने ईसाबेल को एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया। 

ईसाबेल कैफ के 31वें बर्थडे पर विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साली की एक फोटो शेयर करते हुए एक नोट लिखा। विक्की ने फोटो के ऊपर एक हग, किस और एक केक का इमोटिकॉन भी बनाया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे ISY! काम करने और आज पार्टी करने का सबसे वंडरफुल टाइम है। 

कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की के हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर की थी। इसमें ईसाबेल जीजा विक्की कौशल के चेहरे पर हल्दी लगाती नजर आई थीं। फोटोज शेयर करते हुए ईसाबेल ने कैप्शन में लिखा था- पूरा मजा और खुशी, मेरे गाल अब भी हंसने से बहुत दर्द करते हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ कुल 8 भाई-बहनों में से पांचवे नंबर की हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मां सुजैन टरकोटे (Suzanne Turquotte) पेशे से लॉयर होने के साथ ही अनाथ बच्चों के लिए एनजीओ चलाती हैं। कैटरीना के 7 भाई-बहन हैं। कैटरीना से बड़ी 3 बहनें और एक भाई हैं, जबकि 3 बहनें कैटरीना से छोटी हैं। 

फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं ईसाबेल कैफ : 
कैटरीना की बहन ईसाबेल फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। कैटरीना कैफ की सबसे बड़ी बहन स्टेफनी टरकोट हैं। इसके बाद उनके इकलौते भाई माइकल हैं। तीसरे नंबर पर हैं कैटरीना की बहन क्रिस्टीन और चौथे नंबर पर बहन नताशा। पांचवें नंबर पर खुद कैटरीना कैफ हैं। कैटरीना की तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इजाबेल (Isabelle Kaif) हैं। 

ये भी पढ़ें :
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी