Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

विद्या बालन ने यूं तो कई बेहतरीन किरदार निभाए लेकिन उन्हें खासतौर पर फिल्म भूल भुलैया में मोनजुलिका के रोल के लिए याद किया जाता है। खबरों की मानें तो विद्या दोबारा अपना किरदार भूल भुलैया  2 में दोहरा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 4:23 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 10:03 AM IST

मुंबई. विद्या बालन (Vidya Balan) ने यूं तो कई बेहतरीन किरदार निभाए लेकिन उन्हें खासतौर पर फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) में मोनजुलिका के रोल के लिए याद किया जाता है। निर्देशक अनीस बज्मी, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को लेकर फिल्म का सीक्वल भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2 )बना रहे हैं। खबरों की मानें तो विद्या दोबारा अपना किरदार इस फिल्म में दोहरा सकती है।  रिपोर्ट्स की मानें तो एक ट्रेड सोर्स ने बताया कि उनका (विद्या और अनीस) इक्वेशन 2011 का है, जब विद्या ने अनीस की फिल्म थैंक यू में कैमियो किया था। उन्होंने मोनजुलिका का किरदार निभाया था। विद्या फिर से आमी जे तोमर.. पर नाचती हुई दिखाई देंगी या फिर फिल्म के क्लामैक्स में नजर आएंगी। 


डायरेक्टर ने किया कन्फर्म
मोनजुलिका के रूप में विद्या की वापसी की खबर सिर्फ हवा नहीं है। अनीस बज्मी ने इस बात को कन्फर्म किया है। वे मोनजुलिका को अपना पसंदीदा कहते हैं। उन्होंने कहा- अगर फिल्म भूल भुलैया है, तो उसे भूल भुलैया 2 में होना चाहिए। बाकी को आश्चर्यचकित करने के लिए बहुत कुछ है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि विद्या ने करियर की शुरुआत में कई रिजेक्शन से गुजरना पड़ा था। लेकिन परिणिता मिलने के बाद उनका संघर्ष खत्म हुआ।

Latest Videos


ऐसे की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि विद्या ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में एकता कपूर के कॉमेडी शो हम पांच से की थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि विद्या ने इससे पहले ही काम करना शुरू कर चुकी थीं। इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि पहले टीवी ऑडिशन के लिए उनके साथ मां और बहन गई थीं। इस शो का नाम ला बेला था लेकिन यह कभी टेलीकास्ट नहीं हो सका। यूं तो विद्या ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया। विद्या ने सबसे पहले साउथ की फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन जिन फिल्मों के लिए उन्हें साइन किया गया किसी न किसी कारण से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। इस तरह विद्या को 12 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और डायरेक्टर्स उन्हें मनहूस समझने लगे थे।


- विद्या ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'गुरु', 'सलाम-ए-इशक', 'हे बेबी', 'हल्ला बोल', 'किस्मत कनेक्शन', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर', 'घनचक्कर', 'बॉबी जासूस', 'बेगम जान', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Nusrat Jahan Birthday: प्यार, शादी और फिर धोखा, कुछ ऐसे विवादों से भरी पड़ी है एक्ट्रेस की लाइफ

Yash Birthday: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ सुपरस्टार लेकिन इस कारण पापा आज भी हैं बस ड्राइवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता