अपनी ही फ्लॉप फिल्म के प्रोड्यूसर्स की मदद करेंगे विजय देवरकोंडा, 'लाइगर' की फीस से लौटाएंगे इतने करोड़ रुपए

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने मेकर्स से 35 करोड़ रुपए की मोटी रकम हासिल की थी। अब फिल्म फ्लॉप होने के बाद विजय ने एक बड़ा फैसला लिया है। जानिए क्या है वो फैसला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंड़ा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) बॉक्स ऑफिस पर डिसास्टर साबित हुई। अब विजय देवरकोंड ने इसकी भरपाई और फिल्म के प्रोड्यूसर को सपोर्ट करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने फिल्म के मेकर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट करने का फैसला लिया है। 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म के लिए विजय ने 35 करोड़ रुपए लिए थे। अब वे इसमें से 6 करोड़ रुपए मेकर्स को वापस करेंगे। संभव है कि विजय अपने इस जेस्चर से एक बार फिर से अपने फैंस के दिल जीत लेंगे। बता दें कि लाइगर को करन जौहर (Karan Johar), पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannath), चार्मी कौर (Charmme Kaur) और अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

अगली फिल्म के लिए फीस नहीं, सिर्फ प्रॉफिट लेंगे
इतना ही नहीं विजय ने अपनी अगली फिल्म के मेकर्स का सपोर्ट करने के लिए भी अपनी फीस कम की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने 'लाइगर' की असफलता को को देखते हुए अपनी अगली फिल्म 'जन गण मन' (Jana Gana Mana) का बजट थोड़ा कम कर दिया है। विजय और इस फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने फिल्म के लिए अपनी सैलरी न लेने का फैसला किया है। कथित तौर पर यह फैसला दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर 'लाइगर' के चलते हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए लिया है। अगर 'जन गण मन' बॉक्स-ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित होती है तो विजय प्रॉफिट का कुछ हिस्सा जरूर लेंगे।

Latest Videos

विजय का यह कमेंट बना फिल्म के लिए मुसीबत
बता दें कि 'लाइगर' के बॉक्स-ऑफिस फेलियर ने मेकर्स को शॉक कर दिया है। विजय भी फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे, यहां तक कि उन्होंने फिल्म को बायकॉट करने वाले लोगों को भी चैलेंज दे दिया था। इसके बाद फेमस मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी के डायरेक्टर मनोज देसाई (Manoj Desai) ने विजय के विचारों और बायकॉट कल्चर को मॉक करने के लिए उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी कमेंट की वजह से फिल्म की एडवांस बुकिंग में डेंट लग गया है। बाद में भले ही विजय इस गलतफहमी को दूर करने के लिए मनोज से मिले पर तब तक उनकी फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें...

दिलीप कुमार के इस सहपाठी का आज तक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, फिल्मों में आने से पहले थे काजी

बिना कपड़ों के सीमा बिस्वास के साथ सीन शूट करना नहीं था आसान, इस तरह की थी गोविंद नामदेव ने तैयारी

कैंसिल कल्चर पर गोविंद नामदेव बोले- 'फिल्ममेकर्स धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं, फिर बॉयकॉट का रोना रोते हैं'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit