- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दिलीप कुमार के इस सहपाठी का आज तक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, फिल्मों में आने से पहले थे काजी
दिलीप कुमार के इस सहपाठी का आज तक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, फिल्मों में आने से पहले थे काजी
- FB
- TW
- Linkdin
स्कूल में सीनियर थे दिलीप कुमार
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता मुकरी का जन्म 5 जनवरी 1922 को रायगढ़ महाराष्ट्र के एक कोंकणी मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुकरी का पूरा नाम मोहम्मद उमर मुकरी था। मशहूर बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार उनके स्कूल के दोस्त थे। हालांकि, दिलीप साहब मुकरी से सीनियर थे। उनके छोटे भाई अभिनेता नासिर खान जरूर मुकरी के सहपाठी थे। लेकिन मुकरी की दोस्ती नासिर साहब से ज्यादा दिलीप साहब से थी।
फिल्मों में लेकर आए दिलीप कुमार
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक मुकरी पेशेवर काजी थे पर उनके दोस्त दिलीप कुमार उन्हें सिनेमा में ले आए। मुकरी ने पढ़ाई के बाद बॉम्बे टॉकीज में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। मुकरी ने लगभग दिलीप कुमार के साथ ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और वे उनके साथ कई फिल्मों में नजर भी आए।
देविका रानी ने दिया पहला मौका
1945 में मुकरी ने दिलीप कुमार के करियर की दूसरी फिल्म 'प्रतिमा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्हें दिलीप कुमार को इंडस्ट्री में लाने वालीं एक्ट्रेस देविका रानी ने ही कास्ट किया था। उन्हें मुकरी की स्माइल और उनका उत्साह बेहद पसंद आया था।
बिना दांतों वाली स्माइल बनी पहचान
मुकरी की बिना दांतों वाली स्माइल उनकी पहचान थी और उनकी इसी क्यूटनेस ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया। 'मदर इंडिया' (1957) 'शराबी' (1984) 'अमर अकबर एंथोनी' (1977) 'लावारिस' (1981) 'बॉम्बे टू गोवा' (1972) जैसी कई फिल्मों में उनके काम को नोटिस किया गया।
जॉनी वॉकर संग की 15 फिल्में
मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने मुकरी के साथ करीबन 15 फिल्मों में काम किया। उनके मुताबिक, 'मुकरी की सबसे बढ़िया जोड़ी शेख मुख्तार के साथ बनती थी। एक का कद जरूरत से ज्यादा लंबा था और दूसरे का जरूरत से ज्यादा छोटा। वे दोनों बहुत ही कमाल के लगते थे।'
घर पर किसी को नहीं थी फिल्म देखनी की इजाजत
मुकरी की बेटी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'पापा बहुत मजहबी इंसान थे। हमारे घर का माहौल भी धार्मिक था। हमें फिल्म देखने की इजाजत भी नहीं थी। इतना जरूर था कि मैं अक्सर पापा के साथ शूटिंग पर जाया करती थी और दो-तीन शॉट वाले कुछ बाल कलाकार के रोल भी मैंने किए। थोड़ा बड़े होने पर मैं पापा से छिपकर अपने चाचा और चाची के साथ फिल्म देख लिया करती थी। एक खास बात ये भी रही कि पापा मुझे और अम्मी को अपने साथ अपनी फिल्मों के प्रीमियर पर जरूर ले जाते थे।'
बेटी ने भी बतौर राइटर काम किया
मुकरी की बड़ी बेटी नसीम मुकरी ने भी कुछ फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'धड़कन' और साल 2002 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया है' के भी डायलॉग लिखे। उन्होंने फिल्म 'धड़कन' का स्क्रीन प्ले भी लिखा और उसमें एक्टिंग भी की थी।
नहीं देख पाए बेटी का डेब्यू
मुकरी की बेटी नसीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'जब मैंने फिल्म 'धड़कन' की कहानी लिखी, तो डायरेक्टर ने मुझसे एक कैमियो रोल भी करने को कहा। मैंने साफ मना कर दिया कि मेरे पापा इसकी इजाजत कभी नहीं देंगे। घर जाकर जब मैंने पापा को यह बात बताई, तो बीमार होने के बावजूद वह बिस्तर से उठ बैठे और बोले कि मुझे यह रोल जरूर करना चाहिए और उस शॉट के लिए क्लैप वे खुद देंगे। मुझे हैरानी हुई पर समझ गई कि पापा आज खुश हैं। दरअसल वे शुरू से ही कहते थे कि मेरी बेटी मेरा नाम जरूर रोशन करेगी। लेकिन मेरी किस्मत खराब थी। 'धड़कन' के प्रीमियर से पहले ही पापा इस दुनिया को छोड़ गए। मुझे जिंदगी भर इस बात का मलाल रहेगा कि पापा मेरी उपलब्धियों को देखने के लिए मेरे साथ नहीं हैं।'
आखिरी वक्त तक साथ थे दिलीप कुमार
मुकरी का निधन 4 सितंबर 2000 में 78 वर्ष की उम्र में हुआ। उनके आखिरी वक्त में उनके सबसे अच्छे दोस्त दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो उनके पास मौजूद थे। एक्टर सुनील दत्त भी मुकरी को उनके आखिरी वक्त में विजिट करने जाते थे।
आज तक कोई नहीं तोड़ पाया यह रिकॉर्ड
करीब 50 साल के करियर में मुकरी ने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। यह आज तक एक रिकॉर्ड है जिसे कोई और एक्टर तो क्या खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक नहीं तोड़ पाए। मुकरी खुद अमिताभ बच्चन के भी पसंदीदा सह कलाकार रहे। दोनों ने साथ 10 फिल्मों में काम किया। कहा तो यह भी जाता है कि अमिताभ बच्चन ने मुकरी से लोगों को हंसाने के गुर सीखे थे।
और पढ़ें...
बिना कपड़ों के सीमा बिस्वास के साथ सीन शूट करना नहीं था आसान, इस तरह की थी गोविंद नामदेव ने तैयारी
कृति सेनन ख़ुशी से फैन के साथ खिंचवा रही थीं PHOTO, फिर ऐसा क्या हुआ कि बोलना पड़ा- अभी हो गया ना