
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) में अपनी परफॉर्मेंस से विजय वर्मा (Vijay Varma) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई इस फिल्म में विजय ने आलिया के एब्यूसिव हस्बैंड का किरदार निभाया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें विजय फिल्म के मेकर्स पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।
सीन में मेरा चेहरा कोई नहीं भूलता
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसका नाम 'द रोस्ट ऑफ विजय वर्मा' है। इस वीडियो में एक्टर फिल्म 'डार्लिंग्स' के मेकर्स पर यह कहते हुए कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'आप सभी लोगों ने 'डार्लिंग्स' देखी है? यह सच है कि मेरा चेहरा उतरा अच्छा नहीं है कि वह पोस्टर्स पर नजर आए। यहां तक कि अगर वह कभी पोस्टर पर होगा तो कहीं छुपा हुआ नजर आएगा। पर जब फिल्म के सीन की बात होती है तो ये चेहरा कोई भूलता नहीं।'
रिव्यू में मिलने वाला एक्स्ट्रा स्टार हूं मैं
इस वीडियो में आगे विजय कहते हैं, 'सभी ने कहा कि मैं स्टार नहीं हूं। हां, मैं स्टार नहीं हूं पर हैरानी की बात है कि लोग मुझे फिल्म में इसलिए कास्ट करते हैं ताकि उन्हें रिव्यू में एक एक्स्ट्रा स्टार मिल सके।'
फैंस ने कहा- तुम्हारा बुरा वक्त शुरू हो गया
विजय के इस क्लिप पर उनके फैंस ने भी मिक्स रिएक्शन दिए हैं। कहीं किसी फैन ने कमेंट किया, 'हम आपकी बात से इंकार नहीं कर सकते।' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'क्या बात कही है। तुमने कमाल कर दिया विजय।' दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स ने भी इस क्लिप पर कमेंट किया है। एक ने तो लिखा, 'अब तुम्हारा भी बुरा वक्त शुरू हो जाएगा विजय।'
बॉयकॉट ट्रेंड पर दिया था यह बयान
इससे पहले एक इंटरव्यू में विजय ने बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए कहा था कि पानी अब सर से ऊपर जा चुका है। बहरहाल आपको बता दें कि यह वीडियो नेटफ्लिक्स के नए शो माइक ड्रॉप का है जिसमें कलाकार खुद आकर अपने आपको रोस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
और भी पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।