- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'गुडबाय' ट्रेलर लॉन्च इवेंट: फैंस के गाल चूमती नजर आईं रश्मिका मंदाना, इवेंट में छलक उठे एकता कपूर के आंसू
'गुडबाय' ट्रेलर लॉन्च इवेंट: फैंस के गाल चूमती नजर आईं रश्मिका मंदाना, इवेंट में छलक उठे एकता कपूर के आंसू
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मिका, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर फिल्म 'गुडबाय' (Good Bye) से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में रिलीज किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Trailer Launch Event) में रश्मिका और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor), नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) समेत कई अन्य सेलेब्स नजर आए। हालांकि, अमिताभ बच्चन स्वास्थ कारणों से इस इवेंट को फिजिकली अटैंड नहीं कर सके। इवेंट से रश्मिका की कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिनमें वे क्यूट फैंस को किस करते हुए नजर आ रही हैं। देखें तस्वीरें...

मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। इस मौके पर रश्मिका कलरफुल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
रश्मिका ने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा स्कर्ट पेयर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने टोन्ड एब्स भी फ्लॉन्ट किए। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्रेडिशनल दुपट्टा और मैचिंग केप भी कैरी किया।
इवेंट में पहुंची रश्मिका अपनी कुछ नन्हीं फैंस के साथ इस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने अपने फैंस के गालों पर किस भी किया और उनसे ढे़र सारी बातें भी की।
इवेंट में पहुंची एकता कपूर बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने इस मौके के लिए खास मल्टीकर्ल्ड जम्प सूट कैरी किया।
इस मौके पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ऑरेंज साड़ी में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और पिंक पोटली बैग कैरी किया। वहीं पवैल गुलाटी सूट-पैंट में दिखे ।
ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए एकता कपूर भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट को वर्चुअल अटेंड किया। गौरतलब है कि वे हाल तक कोविड पॉजिटिव थे। बहरहाल, बात करें फिल्म की तो 'गुडबाय' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं। यहां दोनों के बीच विचारों की लड़ाई देखने को मिलेगी। फिल्म में नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन की पत्नी और रश्मिका की मां का रोल निभाया है। इनके अलावा फिल्म में पवेल गुलाटी, आशीष विद्यार्थी, एली अवराम और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
और पढ़ें...
'कहो न प्यार है' से 'कृष 3' तक राकेश रोशन ने जब भी किया बेटे ऋतिक संग काम, खड़ा हुआ कोई ना कोई विवाद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।