'डार्लिंग्स' के मेकर्स पर विजय वर्मा ने साधा निशाना, बोले- 'पोस्टर में नहीं दिखता मेरा चेहरा', वीडियाे वायरल

आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'डार्लिंग्स' में उनके पति के किरदार में नजर आए एक्टर विजय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में विजय ने फिल्म के पोस्टर पर उन्हें नहीं दिखाने के लिए निर्माताओं पर कटाक्ष किया है। इस खबर में जानें कि क्या है पूरा मामला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) में अपनी परफॉर्मेंस से विजय वर्मा (Vijay Varma) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई इस फिल्म में विजय ने आलिया के एब्यूसिव हस्बैंड का किरदार निभाया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें विजय फिल्म के मेकर्स पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।

 

Latest Videos

सीन में मेरा चेहरा कोई नहीं भूलता
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसका नाम 'द रोस्ट ऑफ विजय वर्मा' है। इस वीडियो में एक्टर फिल्म 'डार्लिंग्स' के मेकर्स पर यह कहते हुए कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'आप सभी लोगों ने 'डार्लिंग्स' देखी है? यह सच है कि मेरा चेहरा उतरा अच्छा नहीं है कि वह पोस्टर्स पर नजर आए। यहां तक कि अगर वह कभी पोस्टर पर होगा तो कहीं छुपा हुआ नजर आएगा। पर जब फिल्म के सीन की बात होती है तो ये चेहरा कोई भूलता नहीं।'

रिव्यू में मिलने वाला एक्स्ट्रा स्टार हूं मैं
इस वीडियो में आगे विजय कहते हैं, 'सभी ने कहा कि मैं स्टार नहीं हूं। हां, मैं स्टार नहीं हूं पर हैरानी की बात है  कि लोग मुझे फिल्म में इसलिए कास्ट करते हैं ताकि उन्हें रिव्यू में एक एक्स्ट्रा स्टार मिल सके।' 

फैंस ने कहा- तुम्हारा बुरा वक्त शुरू हो गया
विजय के इस क्लिप पर उनके फैंस ने भी मिक्स रिएक्शन दिए हैं। कहीं किसी फैन ने कमेंट किया, 'हम आपकी बात से इंकार नहीं कर सकते।' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'क्या बात कही है। तुमने कमाल कर दिया विजय।' दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स ने भी इस क्लिप पर कमेंट किया है। एक ने तो लिखा, 'अब तुम्हारा भी बुरा वक्त शुरू हो जाएगा विजय।'

बॉयकॉट ट्रेंड पर दिया था यह बयान
इससे पहले एक इंटरव्यू में विजय ने बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए कहा था कि पानी अब सर से ऊपर जा चुका है। बहरहाल आपको बता दें कि यह वीडियो नेटफ्लिक्स के नए शो माइक ड्रॉप का है जिसमें कलाकार खुद आकर अपने आपको रोस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

और भी पढ़ें...

कपिल के शो से 5 साल बाद कमबैक करेगा यह कॉमेडियन, कभी लगी थी ड्रग्स की ऐसी लत कि पूरा करियर हो गया बर्बाद

'गुडबाय' ट्रेलर लॉन्च इवेंट: फैंस के गाल चूमती नजर आईं रश्मिका मंदाना, इवेंट में छलक उठे एकता कपूर के आंसू

जिम के बाहर हॉट लुक में दिखीं शर्मा सिस्टर्स, ट्रोलर्स बोले- 'इनको कपड़े नहीं मिल रहे, कोई काम तो दे दो'

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts