100 Cr क्लब तक में शामिल नहीं हो पाई Vikram Vedha, बजट की आधी लागत वसूल करने निकल रहा फिल्म का दम

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाई है। सामने आए फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये 100 करोड़ के क्लब तक में शामिल नहीं हो पाई है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर जिस शिद्दत के साथ फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बनाई थी वो उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाई। फिल्म की रिलीज को 2 हफ्ते पूरे हो गए है और फिल्म अभी तक 100 करोड़ के क्लब तक में शामिल नहीं हो पाई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम वेधा ने वर्ल्ड वाइल्ड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। पुष्कर-गायत्री की फिल्म ने इस शनिवार को  3.75 करोड़ से 4.05 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 65 करोड़ हो गया है। बता दें कि ये फिल्म साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है, जो इसी नाम से बनी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मल्टीप्लेक्स चैन ने फिल्म के बिजनेस में आई गिरावट की जानकारी दी है और अब फिल्म को केवल सिंगल थिएटर्स पर दिखाया जा रहा है।


175 करोड़ के बजट में बनी विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को 175 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स तक नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से फिल्म को जबरदस्त घाटा हो रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के अंदर महज 65 करोड़ रुपए की ही कमाई की। वहीं, दूसरे शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन खास नहीं रहा। फिल्म ने जहां पहले दि 10.58 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 12.51 और 13.85 करोड़ रहा। इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता गया। फिल्म ने सातवें, आठवें और नौवें दिन 3.26, 2.54 और 3.75 करोड़ का बिजनेस किया। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इस बायकॉट झेलना पड़ा था। भरपूर एक्शन और मारधाड़ से भरी फिल्म में को दर्शकों ने नकार दिया।

Latest Videos


ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में आखिरी बार नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लेकिन इस साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म विक्रम वेधा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। वहीं, बात सैफ की करें तो इस साल रिलीज हुई विक्रम वेधा उनकी पहली फिल्म थी। उनकी आखिरी फिल्म बंटी और बबली 2 पिछले साल रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष है, जो 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर इस वक्त जमकर बवाल मचा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका