'गब्बर' के इंतकाल के बाद प्रोड्यूसर्स ने नहीं दिए उनके 1.25 करोड़ रु., बेटे ने कहा- मां ने सड़क पर आने से बचाया

फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह की भूमिका निभाने वाले अमजद खान के इंतकाल के वक्त प्रोड्यूसर्स पर उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे, जो उनके परिवार को नहीं लौटाए गए। अमजद के बेटे ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है। 

rohan salodkar | Published : May 8, 2022 9:10 AM IST

"कितने आदमी थे?" 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' (Sholay) का यह डायलॉग 47 साल बाद भी लोगों की जुबान पर चढ़ा सुना जा सकता है। लेकिन ऐसे कितने ही आदमी हैं, जिन्होंने इस डायलॉग को बोलने वाले दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) साहब के इंतकाल के बाद उनकी बकाया राशि उनके परिवार तक नहीं पहुंचाई। यह खुलासा खुद अमजद के बेटे शादाब खान (Shadaab Khan) ने एक इंटरव्यू में किया है। उनकी मानें तो जिस वक्त अमजद साहब का इंतकाल हुआ, उस वक्त प्रोड्यूसर्स के ऊपर उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे।

बैंकों की बजाय दोस्तों के पास रखते थे पैसा

Latest Videos

शादाब खान ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मेरे पिता को लोगों की मदद करने और उन्हें बहुत सारा पैसा देने की आदत थी। प्रोड्यूसर्स घर आते, दुख भरी कहानियां सुनाते और घरों की चाबियां देने का वादा करते। उन्होंने उनकी मदद की, लेकिन कभी पैसों की परवाह नहीं की। वे अपना पैसा बैंकों की बजाय दोस्तों के पास रखते थे। जब उनका इंतकाल हुआ, तब प्रोड्यूसर्स के पास उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे। लेकिन कोई भी वह बकाया चुकाने के लिए आगे नहीं आया। कई लोगों ने उनसे कर्ज लिया था, लेकिन लौटाने के लिए मुट्ठीभर लोग ही आए। ज़रा सोचिए कि हमने अपना कितना पैसा खो दिया।"

गैंगस्टर वापस दिलवाना चाहता था पैसे?

शादाब की मानें तो अमजद खान के इंतकाल के चार महीने बाद उनकी मां के पास पास मिडिल ईस्ट के एक गैंगस्टर का फोन आया। उसने कहा कि उसे अपुष्ट सूत्रों से पता चला कि फिल्म इंडस्ट्री ने अमजद साहब के 1.25 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। गैंगस्टर ने शादाब की मां से यह भी कहा कि वह 3 दिन के अंदर उनका पैसा वापस दिलवा सकता है। लेकिन शादाब की मानें तो उनकी मां ने यह कहते हुए उसकी मदद लेने से इनकार कर दिया कि मेरे पति ने कभी अंडरवर्ल्ड का एहसान नहीं लिया है।

मां की वजह से पटरी पर आई जिंदगी की गाड़ी

शादाब के मुताबिक, उनकी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लाने में उनकी मां की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे कहते हैं, "अगर उस वक्त वह स्ट्रॉन्ग न होतीं तो हम सड़क पर आ गए होते।" 'शोले' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए अमजद खान का इंतकाल 27 जुलाई 1992 को हार्ट अटैक से हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी शीला, दो बेटों शादाब और सीमाब तथा एक बेटी अह्लान खान को छोड़ गए थे।

और पढ़ें...

'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को मिली रेप की धमकी, दर्द बयां करते हुए मुंबई पुलिस से लगाई मदद की गुहार

नीतू कपूर बोलीं- ऋषि कपूर ने मौत से 7 दिन पहले की थी आखिरी बार बात, त्रासदी से कम नहीं थे अंतिम दो सप्ताह

 

सलमान खान ने खुद बताया था वर्जिन, करन जौहर बोले- यह भयावह है कि लोग सेलेब्स की हर बात पर भरोसा कर लेते हैं

बॉबी देओल पर लगा था अनप्रोफेशनल होने का आरोप, एक्टर ने दर्द बयां करते हुए कहा- ऐसे झूठे आरोपों से तकलीफ होती थी

रिलीज से पहले रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का कमाल, यह इतिहास रचने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया