जब जया बच्चन की एक हरकत पर भड़क गई थीं उनकी नातिन नव्या, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं। उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है। वे 2020 में आरा हेल्थ नाम से ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल लॉन्च कर चुकी हैं, जिसकी वे को-फाउंडर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिम नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' (What The Hell Navya) में मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ अपने बचपन की यादें ताजा की। इस दौरान जब जया और श्वेता से पूछा गया कि नव्या बचपन में कैसी थीं तो जहां श्वेता ने यह भी बताया कि वे बचपन में हर चीज के लिए रोने लगती थीं और नखरे दिखाने लगती थीं। वहीं, जया ने खुलासा किया कि एक बार जब उन्होंने उनकी लिपस्टिक हटा दी थी तो वे उनसे बुरी तरह झगड़ पड़ी थीं।

श्वेता ने नव्या को झूठी बताया

Latest Videos

पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने जया और श्वेता से पूछा, "मैं बचपन में कैसी थी?" इस पर श्वेता ने उन्हें दूसरों की जिंदगी में ताकझांक करने वाली और बहुत बड़ी झूठी बताया। बकौल श्वेता, "मेरी तुमसे सबसे बड़ी लड़ाई यही थी। वरना तुम बहुत अच्छी थीं, कभी परेशान नहीं करती थी और खूब नखरे करती थी।"

श्वेता की बात पर जया की सहमति

जब श्वेता ने कहा कि बचपन में नव्या किसी भी बात पर रो पड़ती थीं तो जया ने उनकी बात पर सहमति जताई। श्वेता ने इस दौरान खुलासा किया कि एक बार नव्या सिमी ग्रेवाल के शो ' Rendezvous with Simi Garewal' में जाना चाहती थीं। इस पर नव्या ने कहा, "मैं जाना चाहती थी कि क्योंकि मैं जुनूनी थी।" हालांकि, चीजें तब अलग दिशा में चली गईं, जब शो पर जाते समय नव्या आकर नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन के साथ कार में बैठ गईं।

जया ने खुलासा किया, "उसने (नव्या) लिपस्टिक लगाई हुई थी और मैंने कहा कि तुम लिपस्टिक नहीं लगा सकतीं। इसके बाद मैंने उसकी लिपस्टिक हटा दी। हे भगवान, उसके बाद तुमने कहना शुरू किया कि मैं बेहद बदसूरत हूं और हमें कार रोकनी पड़ी।" इसके आगे श्वेता ने बताया, "तुम हमेशा से सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बनना चाहती थीं।"

जब रंगे हाथ पकड़ी गई थीं नव्या

इसी शो के दौरान जया बच्चन ने नव्या का एक अन्य किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार नव्या झूठ बोलने के बाद रंगे हाथ पकड़ी गई थीं। बकौल जया, "कई साल पहले एक बार दिल्ली में अगस्त्य और नव्या एक पार्टी में गए थे। उनकी एक हद थी और वे उसके पार चले गए थे।मैंने फोन किया और पूछा कि तुम लोग कहां हो? तो उन्होंने कहा, "घर के आसपास ही घूम रहे हैं।" वे अभी भी उस पार्टी में थे, जो दिल्ली के फार्म एरिया में थी, जो एक घंटे की दूरी पर थी।" जया ने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चों को बाहर जाने की अनुमति नहीं देते थे। उन्हें कुछ लोगों के साथ ही बाहर जाने की इजाजत थी और वह भी सिर्फ कर्फ्यू के समय तक। 

बकौल जया, "नव्या बाहर गई और मैं बच्चों के आने तक सो नहीं सकती थी। मैं जानकारी लेती रही। अंधेरा हो चुका था और काफी देर हो गई थी। मैंने सिक्योरिटी से पूछा, 'नव्या बेबी आ गए?' उन्होंने कहा, 'नहीं, मगर उनका सिक्योरिटी आ गया।' मुझे चिंता हो रही थी। मैंने उसे कॉल किया और पूछा कि कहां हो? उसने कहा कि वह अपने कमरे में है। मैंने अपना दरवाजा बंद किया और बाहर चली गई तो देखा कि मैडम बाहर से चली आ रही थीं।" नव्या ने इस दौरान कहा कि यह गलत था और बेहद अजीब भी।"

और पढ़ें...

'दया भाभी' के लिए परेशानी का सबब बना 'तारक मेहता...' का किरदार, क्या इसी वजह से नहीं कर रहीं वापसी?

नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला

'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद मां बनी नयनतारा तो ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

BOX OFFICE पर तहलका मचाने आ रहा 500 करोड़ में बनी 'PS1' का दूसरा पार्ट, जानिए कब हो रहा रिलीज?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी