
एंटरटेनमेंट डेस्क. 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस मल्टीस्टारर फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं पर क्या आप जानते हैं कि पहले इस फिल्म को रोहित शेट्टी बनाने वाले थे। इस खबर में हम आपको फिल्म से जुड़े ऐसे ही तीन किस्से बताने जा रहे हैं, जो आपने पहले नहीं सुने होंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले अर्जुन कपूर को ऑफर हुई थी 'एक विलेन'
इस फिल्म ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मोहित ने बताया कि वे फिल्म के फर्स्ट पार्ट 'एक विलेन' के लिए भी पहले अर्जुन कपूर के पास गए थे पर चूंकि उस वक्त वे अपने पिता के साथ फिल्म 'तेवर' की शूटिंग में बिजी थे इसलिए 'एक विलेन' नहीं कर पाए। हालांकि, इस बार जब वे अर्जुन के पास 'एक विलेन रिटर्न्स' का ऑफर लेकर पहुंचे तो अर्जुन बोले कि पार्ट 1 तो हाथ से चला गया था पार्ट 2 को हाथ से नहीं जाने दूंगा।
मोहित की पहली स्क्रिप्ट को एकता ने कर दिया था रिजेक्ट
डायरेक्टर मोहित ने बताया कि वे पहले इस फिल्म की एक अन्य स्क्रिप्ट लेकर एकता के पास गए थे जिसे उन्होंने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि यह विलेन बहुत ही बकवास है। बकौल मोहित, 'मैं लॉकडाउन से पहले एकता के पास एक स्क्रिप्ट लेकर गया था पर भगवान का शुक्र है कि उन्होंने उस स्क्रिप्ट को सिरे से नकार दिया। फिर यह बात मेरे ईगो पर आ गई और वापस जाकर मैंने दो दिन में यह वाली स्क्रिप्ट तैयार की जिस पर हमने फिल्म बनाई है। बाकी मैं शुक्रगुजार हूं एकता का जो उन्होंने यह फिल्म प्रोड्यूस की।'
'Ek Villain Returns' Trailer Release: इस बार दिल टूटे आशिकों का मसीहा बना है यह 'विलेन'
पहले रोहित शेट्टी को ऑफर हो गया था आइडिया, उन्होंने एकता को वापस कर दिया
इस बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि वे मोहित सूरी के साथ काफी वक्त से 'एक विलेन' के सीक्वल पर काम करना चाहती थी पर एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी। मोहित के पास इस फिल्म को लेकर एक आइडिया था जो उन्होंने रोहित शेट्टी को शेयर कर दिया था। मैं रोहित को अपना राखी भाई मानती हूं। मैं जाकर उनसे मिली और उन्होंने तुरंत मुझे वह आइडिया लौटा दिया। वापस करते समय वो मुझसे बोले, 'यह बहुत ही दमदार स्क्रिप्ट है। मैंने बहुत फोर्स करके मोहित से ली थी और अब यह तुम मुझसे वापस ले रही हो।'
और पढ़ें...
दिशा ने शेयर किया 'एक विलेन रिटर्न्स' का नया पोस्टर, टाइगर की मम्मी बोलीं- 'शानदार लग रही हो..'
सबा आजाद संग डेटिंग की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन को कहा, 'वाइब तेरी मेरी दिल दियां'