जब 45 की शिल्पा शेट्टी को पसंद आए 14 साल के बच्चे के साइज के कपड़े, दुकानदार ने टोका तो दिया मजेदार जवाब

शिल्पा शेट्टी 45 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वो फैंस के लिए प्रेरणा हैं। उन्हें सबसे फिट एक्ट्रसेस में से एक माना जाता है। वो अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए काफी सजग रहती हैं। साथ ही फैशन को लेकर भी उनकी च्वॉइस जबरदस्त है।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी 45 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वो फैंस के लिए प्रेरणा हैं। उन्हें सबसे फिट एक्ट्रसेस में से एक माना जाता है। वो अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए काफी सजग रहती हैं। साथ ही फैशन को लेकर भी उनकी च्वॉइस जबरदस्त है। कुछ दिनों पहले वह मुंबई के स्टोर पर शॉपिंग करने पहुंची तो वहां एक मजेदार किस्सा हुआ। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार उन्हें 14-15 साल के बच्चे के साइज का कपड़ा पसंद आ गया था। शिल्पा ने दुकानदार को दिया मजेदार जवाब...

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में इसी के हवाले से कहा जा रहा है कि शिल्पा स्टोर पर ड्रेसेज पसंद कर रही थीं। उन्होंने कुछ सामान खरीद लिए थे। इनमें से उन्हें क्या रखना है और क्या नहीं इसको फाइनल करने के लिए कैश काउंटर पर पहुंचीं। काउंटर पर उनकी नजरें एक ब्लू आउटफिट पर थीं। उन्हें यह काफी पसंद आ रहा था। तभी एक स्टाफ मेंबर ने उन्हें आकर बताया, 'मैं ये 14/15 साल के लिए है।'

Latest Videos

शिल्पा शेट्टी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, शेयर की तस्वीरें |  शिल्पा शेट्टी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, शेयर की ...

शिल्पा ने दुकानदार को दिया मजेदार जवाब 

शिल्पा को स्टाफ मेंबर की बात सुनकर हंसी आ गई और उन्होंने धीरे से कहा, 'मुझे फिट हो जाएगा।' उनके मुंह से ये सुनकर वहां खड़े लोग भी हंस दिए। फाइनली शिल्पा ने ये आउटफिट छोड़ दिया। वह वहां से 65,000 का बिल 10 परसेंट डिस्काउंट के साथ चुकाकर चली गईं।

यह भी पढ़ें: करण जौहर की किताब पढ़ता दिखा शाहरुख का छोटा बेटा, पत्नी को हुआ बेटे के बड़े हो जाने का एहसास

13 साल बाद कमबैक कर रहीं शिल्पा शेट्टी 

बता दें, शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में 13 साल बाद कमबैक कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में देखा गया था। अब वो 13 साल बाद फिल्म 'निकम्मा' से वापसी कर रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियोज आए थे, जिसमें शिल्पा कांपते हुए मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। 
 

यह भी पढ़ें: शादी के 15 दिन बाद पति संग हनीमून के लिए दुबई पहुंचीं नेहा कक्कड़, शेयर की बेडरूम की फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़