- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के 15 दिन बाद पति संग हनीमून के लिए दुबई पहुंचीं नेहा कक्कड़, शेयर की बेडरूम की फोटो
शादी के 15 दिन बाद पति संग हनीमून के लिए दुबई पहुंचीं नेहा कक्कड़, शेयर की बेडरूम की फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
रोहनप्रीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी खूबसूरत डॉल, हमेशा सुरक्षित रहो। खुश रहो।' इसके साथ ही रोहनप्रीत ने रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं। इसके बाद रोहनप्रीत सिंह ने दुबई के एक होटल के रूम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफेद और लाल फूलों से हार्ट बने हुए हैं।
पूरा कमरा फूलों से सजा हुआ है। इस कमरे की थीम व्हाइट रखी गई है। वहीं, रूम से बाहर का व्यू काफी शानदार नजर आ रहा है। रूम को भी काफी रोमांटिक तरीके से सजाया गया है।
बता दें, नेहा कक्कड़ अब रोहनप्रीत सिंह की पत्नी बन गई हैं। नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। शादी की रस्म के बाद पति-पत्नी एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के करीबी दोस्त व रिश्तेदार मौजूद थे और सभी ने दोनों को शुभकामनाएं दी।
शादी के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी। ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में जमकर धमाल हुआ था। दरअसल, नेहा और रोहनप्रीत की शादी की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी। उस वक्त दोनों का गाना 'नेहू दा व्याह' भी रिलीज होने वाला था, इसलिए फैंस को लग रहा था कि शायद ये गाने का प्रमोशन हो। लेकिन, नेहा ने इस बार सच में शादी कर फैंस को चौंका दिया।
बता दें, इससे पहले नेहा आदित्य नारायण के शादी को लेकर चर्चा में थी। दरअसल, जब नेहा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 को जज कर रही थीं तो आदित्य इसे होस्ट कर रहे थे। इस दौरान उनकी झूठी शादी की अफवाह लोगों के बीच फैलाई गई थी।
हालांकि, नेहा की इस झूठी शादी के बारे बाद में पता चला था कि ये शो के प्रमोशन की एक स्ट्रैटजी थी, जिससे इसकी टीआरपी को बढ़ाया जा सके और मेकर्स इसमें सफल भी हुए थे। बहरहाल, फाइनली नेहा ने शादी कर ली है।