
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले चार साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं और इस साल के बचे 2 महीनों में भी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है। वे आखिरी बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नेट 88 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने लंबा गेप लिया और इस दौरान उन्होंने खुद पर जमकर काम किया और कमबैक की तैयारी की। अब वे अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के साथ शानदार वापसी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे इंटरनेट हिलाकर रख दिया। सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर और शाहरुख की अपकमिंग मेगा बजट फिल्में जवान और डंकी को देखकर कहा जा रहा है कि ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर छा जाएंगे।
शाहरुख खान के कमबैक से बढ़ा फैन्स का उत्साह
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जब शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार ब्रेक के बाद वापसी करते हैं तो फैन्स में उन्हें दोबारा एक्शन में देखने को लेकर अलग ही उत्साह होता है। नए साल में उनकी तीनों फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज होगी। साल में शाहरुख की तीनों फिल्मों की रिलीज को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का प्रीडिक्शन है कि 2023 शाहरुख के नाम होगा। फिल्म एग्जीबिटर अक्षय राठी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के कमबैक को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा वे 2023 पर अपना सिक्का जमाएंगे। उन्होंने कहा उनकी तीनों फिल्में शानदार है और अनुमान लगाया जा सकता है कि ये करीब 500-600 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि SRK का क्रेज देखते हुए ये आंकड़ा ज्यादा भी हो सकते हैं।
जलवा बिखेरेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान पर किसी तरह के दवाब पर बात करते हुए अक्षय राठी ने कहा कि उनपर किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं है। वे सिद्धार्थ आनंद, एटली और राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं और दोबारा अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि हाल ही में पठान के धांसू टीजर के बाद फैन्स फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। टीजर में शाहरुख ने अपने लुक से सभी को चौंका दिया था। वहीं, लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी एक्शन मोड देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
- शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नयनतारा के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में भी शाहरुख पठान की तरह एक्शन मोड में नजर आएंगे। वहीं, 2023 के आखिरी तक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी। इस फिल्म तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस हैं।
ये भी पढ़ें
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।